भारतवासियों के लिए सोमवार का दिन अभिमान भरा रहा, क्योंकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश को अहम जानकारी दी कि देश  अपनी पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार जल्द तैयार कर लेगा. ये संभवत: एशिया की भी पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार होगी. सोमवार को इस कार का कंसेप्ट मॉडल उनके सामने पेश किया गया.

सिंधिया ने दी टीम को बधाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि VINATA AeroMobility की युवा टीम की ओर से जल्द ही बनने वाली एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार के कॉन्सेप्ट मॉडल से परिचित होने पर खुशी हुई. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साथ ही यह भी कहा कि इसके शुरू होने के बाद उड़ने वाली कारों का इस्तेमाल लोगों, कार्गो के परिवहन के साथ इसका मेडिकल की इमरजेंसी सर्विसेस के लिए भी उपयोग में लाया जाएगा. हालही में अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने भी एक ऐसे ही कार को मंजूरी दी है, 10 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ भर सकती है.

टू सीटर होगी फ्लाइंग कार

बता दें कि चेन्नई की इस कंपनी ने अपनी इस फ्लाइंग कार को 5 अक्टूबर को लॉन्च करने का एलान किया था. इसे एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार होने का दावा किया जा रहा है. मेड इन इंडिया टू-सीटर वाहन बिजली के साथ-साथ बायो फ्यूल से चलता है ताकि इसका उपयोग अधिक टिकाऊ हो सके.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

ये तकनीकी खूबियां भी हैं

हाइब्रिड फ्लाइंग कार का वजन 1100 किलोग्राम है और यह अधिकतम 1300 किलोग्राम वजन उठा सकती है. उड़ने वाली कार का एयरक्राफ्ट  हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (VTOL) है और इसका रोटर कॉन्फ़िगरेशन को-एक्सियल क्वाड-रोटर है. इस फ्लाइंग कार में एक बैकअप पावर भी होगा जो पावर कट होने की स्थिति में मोटर को बिजली प्रदान कर सकती है.