How to book cheap air flight: दिवाली में अब कुछ ही दिन बचें हैं. ऐसे में कहीं जाने के लिए जब हम टिकट चेक करते हैं तो टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. ट्रेन की टिकट काफी वेटिंग दिखती है और फ्लाइट की टिकट काफी महंगे होते हैं. कई बार टिकट महंगे और न मिलने के कारण हमें प्लान भी पोस्टपोन्ड करना होता है. तो आज हम कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से सस्ते में फ्लाइट के टिकट बुक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

47 दिन पहले बुक कराएं फ्लाइट टिकट एक सर्वे के मुताबिक, अगर आप 2-3 महीने पहले फ्लाइट की टिकट बुक करते हैं तो आपको काफी सस्ते में टिकट मिल जाएंगे. लगभग 45 दिन पहले टिकट बुक करने पर आसानी से टिकट मिल जाता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें लेट नाइट और मॉर्निंग में बुक करें टिकट आप अगर सस्ती फ्लाइट टिकट चाहते हैं तो लेट नाइट और अर्ली मॉर्निंग टिकट कर सकते हैं. इस समय टिकट बुक कर अपने पैसे बचा सकते हैं. इसके अलावा बीच-बीच में टिकट चेक करते रहें. एयरलाइंस कंपनी अपनी सुविधा के अनुसार टिकट के रेट बढ़ती और घटती है. अलग-अलग दिनों चेक करें किराया जब भी हम कहीं जाना चाहते हैं तो किसी खास दिन का टिकट चेक करते हैं. अगर आपको अपने प्लान की डेट आगे और पीछे करने में कोई दिक्कत न हो तो आप कम किराया के हिसाब से डेट बढ़ा और घटा सकते हैं. ट्रैवल डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करें बुकिंग कई बैंक फ्लाइट टिकट बुकिंग पर अच्छा डिस्काउंट मिलता है.  इसलिए टिकट बुकिंग से पहले सभी डिस्काउंट और ऑफर चेक कर लें. एयरलाइन्स में लॉयल्टी प्वॉइंट्स का लें फायदा कई बार हम जब फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो हमें लॉयल्टी प्वॉइंट्स मिलते हैं. इसे रिडीम कर आप काफी अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं.   इनकॉग्निटो मोड से करें टिकट कई बार ऐसा होता है कि हम बार-बार टिकट चेक करते हैं, इस वजह से एयरलाइंस कंपनियां टिकट प्राइस बढ़ा देती हैं. अगर आपको लग रहा है कि बार-बार टिकट चेक करने के बाद भी टिकट महंगी दिख रही है तो आप एक बार इनकॉग्निटो मोड का प्रयोग कर टिकट चेक करे. जिससे आपकी हिस्ट्री का पता नहीं लग पाएगा और आपको आसानी से सस्ती टिकट भी मिल जाएगी. ऑफ पीक ट्रैवलिंग सबसे ज्यादा टिकट की बुकिंग शुक्रवार और सोमवार को होती है. क्योंकि ज्यादातर लोगों की छुट्टी शनिवार और रविवार को होती है.  लोग इस दिन के आगे और पीछे टिकट करते हैं. इसलिए विकेंड की जगह अगर वर्किंग डेज में कहीं जाना पॉसिबल  है तो आप उस दिन घूमने का प्लान करें. ऐसा करने से आपके काफी पैसे बच जाएंगे. हिस्ट्री क्लियर करें अपने ब्राउजर से कुकीज हिस्ट्री को मिटाएं. कुकीज के आधार पर फ्लाइट टिकट की कीमतों में होने वाले उतार चढ़ाव को समान रखने के लिए सर्च हिस्ट्री को क्लियर करें. उसके बाद ही टिकट बुकिंग करें. जब भी आप फ्लाइट का टिकट बुक करें तो हर बार कुकीज हिस्ट्री को क्लियर करना चाहिए. नॉन-रिफंडेबल टिकट जब भी आप टिकट बुक करते हैं तो  नॉन रिफंडेबल टिकट बुक करें.  इसके पीछे का कारण यह है कि ज्यादातर लोग  रिफंडेबल टिकट की बुकिंग करते हैं ताकि किसी कारण अगर ट्रिप कैंसिल करना हो तो वे आसानी से कैंसिल कर सकें.  लेकिन नॉन रिफंडेबल टिकट रिफंडेबल टिकट की तुलना में सस्ते होते हैं. इसलिए अगर कहीं जाने की डेट तय कर ली है तो नॉन रिफंडेबल टिकट ही बुक करें. राउंड ट्रिप टिकट अक्सर यह देखा जाता है कि वन वे ट्रिप से राउंड ट्रिप टिकट बुकिंग काफी सस्ती होती है. राउंड ट्रिप में जाने और वापसी का टिकट एक साथ किया जाता है. जो कि वन वे ट्रिप और रिटर्न ट्रिप की अलग अलग बुकिंग करने की तुलना में सस्ता होता है.