Hoax message delays Delhi Kolkata flight: दिल्ली एयरपोर्ट को यात्रियों के सामान में विस्फोटक छिपा कर रखने होने का एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद, कोलकाता जाने वाली स्पाइसजेट की एक उड़ान मंगलवार को पांच घंटे से अधिक विलंब हो गई. अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि मामले में पूछताछ के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने एक महिला को हिरासत में लिया है. उसके साथ एक नवजात शिशु भी था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैसेजर्स के सामान की हुई दोबारा जांच

अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट SG-8263 सुबह पांच बजकर 40 मिनट के आसपास रवाना होने वाली थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच पूरी करने और यात्रियों एवं चालक दल सदस्यों के 'चेक-इन' तथा 'केबिन' में रखे सामान की दोबारा जांच करने के बाद इसे पूर्वाह्न 11:30 बजे के बाद ही प्रस्थान करने की अनुमति दी गई. 

थैले में बम की अफवाह

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGIA) हवाई अड्डे पर हवाई अड्डा ड्यूटी प्रबंधक को सुबह करीब पांच बजकर 20 मिनट पर यह ईमेल प्राप्त हुआ कि उक्त उड़ान में 'सुरक्षा संबंधी समस्या है' और कोई व्यक्ति थैले एवं सामान में विस्फोटक ले जा रहा है. इसके बाद, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. 

महिला को लिया गया हिरासत

अधिकारी ने कहा कि विमान को हवाई अड्डे पर एक अलग-थलग स्थान पर भेजा गया और सामान की पूरी जांच करने के बाद उक्त संदेश को अफवाह घोषित कर दिया गया तथा विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई. बाद में, एक महिला यात्री को टर्मिनल क्षेत्र में रोका गया और सुरक्षा एजेंसियों ने उसे (महिला को) पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. महिला के साथ एक शिशु भी था. सूत्रों ने बताया कि संदेह है कि महिला से जुड़े किसी व्यक्ति ने ईमेल भेजा था.