Good Newa for Air Passengers: अब देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं या हवाई यात्रा के जरिए अपने घर जाना चाह रहे हैं तो आपके लिए एक राहत की खबर है. बजट फ्रेंडली एयरलाइंस स्पाइसजेट (Spicejet) आज से अपनी नई 28 घरेलू उड़ानें शुरू करने जा रही है. त्योहारी सीजन में अगर आप भी अपने घर जाना चाह रहे हैं तो स्पाइसजेट की इन नई उड़ानों के बारे में जान लेना आपके लिए जरूरी है. आइए जानते हैं कि स्पाइसजेट किन-किन रूट्स के लिए अपनी नई घरेलू उड़ानें शुरू करने जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी अपने नए विंटर सीजन के तहत मुख्य महानगरों और शहरों के साथ राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर के पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली कई नॉन स्टॉप फ्लाइट्स (non stop flights spicejet) को शुरू करने जा रही है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

Spicejet की नई उड़ानों के तहत उदयपुर से कोलकाता, बंगलूरू से मुंबई के रूट्स को भी जोड़ा गया है. इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू और जयपुर के साथ जैसलमेर, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के साथ जोधपुर और जयपुर के साथ बागडोगरा को जोड़ने वाली फ्लाइट्स को भी जोड़ा गया है. 

ये नई उड़ानें शुरू की जाएंगी

  • बागडोरा- अहमदाबाद
  • कोलकाता- श्रीनगर
  • बंगलूरू-  पुणे
  • उदयपुर- अजमेर
  • उदयपुर- बागडोरा
  • उदयपुर- दरभंग
  • उदयपुर- गोरखपुर
  • उदयपुर- दुर्गापुर
  • उदयपुर- गोवा
  • उदयपुर- ग्वालियर

सस्ते दाम पर टिकट बुक कराने के कई ऑप्शन

अगर आप दिवाली या छठ पूजा के लिए अभी से फ्लाइट बुक करना चाहते हैं तो समय से पहले कर लें क्योंकि कई ऐसी ट्रैवल कंपनियां हैं, जो अच्छे ऑफर के साथ फ्लाइट्स बुक करने का विकल्प दे रही हैं. हालांकि ये दोनों त्योहार काफी बड़े हैं और ऐसे में टिकट का महंगा होना लाजमी है. EaseMyTrip पर आप किसी भी घरेलू उड़ान के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. ये कंपनी किसी भी टिकट पर आपको 2500 रुपए तक का ऑफर दे रही है. इसके अलावा goibibo पर भी आपको 2000 रुपए का ऑफर मिल रहा है.