GoFirst Bengaluru to Patna flight emergency landing: बेंगलुरु से पटना आ रही GoFirst की फ्लाइट G8 873 की शनिवार को नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी के चलते ऐसा कदम उठाना पड़ा. इस विमान में 139 पैसेंजर्स सवार थे. सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षितच हैं. एयरपोर्ट और एयरलाइन के अधिकारियों ने कहा कि 139 यात्रियों के साथ बेंगलुरू से पटना जाने वाली गोएयर की उड़ान शनिवार को नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतर गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह 11.15 बजे सुरक्षित लैंडिंग हुई

खबर के मुताबिक, नागपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आबिद रूही ने बताया कि GO FIRST की फ्लाइट जी8 873 (Flight G8 873) ने सुबह 11.15 बजे सुरक्षित लैंडिंग की. गो फर्स्ट की फ्लाइट के पायलट ने नागपुर एटीसी से संपर्क करके सूचित किया कि विमान के एक इंजन में समस्या आ रही है, और उसने नागपुर एयरपोर्ट पर एक इमरजेंसी लैंडिंग के लिए रिक्वेस्ट किया, डायरेक्टर ने कहा कि हमने पूरी तरह आपातकाल घोषित करके सभी जरूरी इंतजाम किए. इनमें रनवे, फायर टेंडर, डॉक्टर, एम्बुलेंस उपलब्ध कराना और पुलिस के साथ को-ऑर्डिनेशन आदि शामिल है. 

इंजन को बंद करना पड़ा

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि गो फर्स्ट फ्लाइट G8 873 को बेंगलुरु से पटना के लिए नागपुर की ओर डायवर्ट किया गया क्योंकि कॉकपिट में एक दोषपूर्ण इंजन अलर्ट के चलते कैप्टन को एहतियात के तौर पर इंजन को बंद करना पड़ा. इसके बाद कैप्टन ने नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की. प्रवक्ता ने कहा कि सभी पैसेजर्स को फ्लाइट से उतार दिया गया है और उन्हें रिफ्रेशमेंट दिया गया है. गो फर्स्ट ने पूरी सावधानी बरती है और यात्रियों को सभी जरूरी सहायता प्रदान की है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

16:45 बजे पटना के लिए उड़ेगा ऑप्शनल विमान

पैसेंजर्स के लिए एक ऑप्शनल फ्लाइट की व्यवस्था की गई है जो 16:45 बजे पटना के लिए उड़ान भरेगा. विमान में आई खराबी का निरीक्षण इंजीनियरिंग टीम कर रही है. गो फर्स्ट ने अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा है और एयरलाइन यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करती है.