घरेलू एयरलाइंस कंपनी गोएयर (GoAir) और इंडिगो (IndiGo) अपने कस्टमर्स के लिए एक खास ऑफर लाई है. इसमें अगर आप गोएयर की फ्लाइट की टिकट बुक करते हैं तो आपके पास सिर्फ 99 रुपये में देश के बड़े अस्पतालों के डॉक्टर से कंसल्टेंसी लेने का ऑफर मिल सकता है. इसी तरह, अगर आप इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो आपको ऑनलाइन डॉक्टर्स से ऑनलाइन कंसल्टेंसी में 200 रुपये का फ्लैट ऑफ मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे लें गोएयर के ऑफर का फायदा 

  • इसमें गोएयर के कस्टमर्स को इस ऑफर का फायदा लेने के लिए MFine app डाउनलोड कर साइन अप करना होगा या इसकी वेबसाइट पर जाना होगाा. 
  • यहां अब आपको अपनी हेल्थ से जुड़ी समस्या/लक्षण या स्पेशियलिटी को सलेक्ट करना होता है
  • फिर यहां डॉक्टर का चुनाव करें और कंसल्टेंसी शुरू करें
  • आपके हेल्थ से जुड़ी चिंताओं या लक्षण को नोट करने के बाद आपको पेमेंट पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा
  • यहां पेमेंट चेक आउट पेज पर मौजूद डिफॉल्ट कोड को हटाएं और यहां MFGOAIRCN कोड डालें.
  • डॉक्टर से कंसल्टेंसी चैट्स और ऑडियो या वीडियो के जरिये होगी
  • आखिर में आप ऑनलाइन प्रिसक्रिप्शन ले सकते हैं. 
  • पांच दिनों तक फ्री फॉलो अप हो सकेगा.

ऑफर की वैलिडिटी

गोएयर का यह ऑफर 31 अक्टूबर 2020 तक के लिए वैलिड है. इसमें कस्टमर्स को 599 रुपये में फुल बॉडी चेकअप के ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं. 

  

इंडिगो का ऑफर

इंडिगो एयरलाइंस नेक्स्ट फ्लाइट बुक करने पर आपको MediBuddy और DocsApp ऐप पर ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेंसी सर्विस दे रही है. इसमें आपको फीस पर 200 रुपये का फ्लैट ऑफ मिलेगा.

यह ऑफर 31 मार्च 2021 तक के लिए वैलिड है. इसमें टिकट बुकिंग इंडिगो की वेबसाइट या ऐप पर कर सकते हैं. MediBuddy और DocsApp ऐप पर कंसल्टेंसी के लिए बुकिंग करनी होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस ऑफर के लिए इंडिगो कूपन कोड जारी करेगी जो कस्टमर्स के ई-मेल पर भेजा जाता है. कस्मटर्स इस ऑफर से जुड़ी जानकारी के लिए ई-मेल आईडी- partnerssupport@docsapp.in पर या 08039512340 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.