वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के एक और निदेशक ने कंपनी छोड़ दी है. जेट ने कहा कि उसके पूर्ण कालिक निदेशक गौरंग शेट्टी ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी और निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया. जेट एयरवेज ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि शेट्टी ने 23 अप्रैल को त्यागपत्र दिया . उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. वह पिछले कई सालों में एयरलाइन में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेट के निदेशक मंडल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. गौरंग के इस्तीफे के बाद पिछले एक महीने में तीन लोग कंपनी छोड़कर जा चुके हैं. जेट एयरवेज के निदेशक मंडल में अब केवल तीन निदेशक रॉबिन कामारक, अशोक चावला और शरद शर्मा रह गए हैं. 

शेट्टी से पहले स्वतंत्र निदेशक राजश्री पाथी और गैर - कार्यकारी निदेशक नसीम जैदी ने इस्तीफा दिया था. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि शेट्टी ने निदेशक मंडल और कंपनी से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दिया था और नोटिस अवधि को हटाने का अनुरोध किया था. 

निदेशक मंडल ने उनसे 23 मई तक पूर्ण - कालिक निदेशक के रूप में काम करने का अनुरोध किया था. इस दिन उनकी नियुक्ति की अवधि समाप्त हो रही थी.