देश में बहुत जल्द एक नई एयरलाइंस उड़ान भरने वाली है. भारत के लेटेस्ट कैरियर Fly91 को एविएशन रेगुलेटर DGCA से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) प्राप्त हुआ. एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी घोषणा की. DGCA के महानिदेशक विक्रम देव दत्त ने कहा कि Fly91 को AOC दे दी गई है. 

Fly91 ने किया एलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Fly91 ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एलान किया, "आख़िरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ! FLY91 टीम की 4 साल की कड़ी मेहनत और समर्पण रंग लाया. हमें DGCA India से एयर ऑपरेटिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर गर्व है. हम एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और DGCA को हमारे विजन पर विश्वास करने और इस यात्रा में हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देते हैं."

 

Fly91 ने 2 मार्च को भरी पहली उड़ान

आपको बता दें कि 2 मार्च को एविएशन वेटरन मनोज चाको के समर्थन वाली एयरलाइंस Fly91 ने पहली बार मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोपा, गोवा से बेंगलुरु तक उड़ान भरी.

 

क्या है Fly91 का एयरलाइन कोड

अधिकारियों ने बताया कि Fly91 ने 200 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश के साथ शुरुआत की थी. इसने अपने पहले ATR 72 विमान की हाल में डिलिवरी ली है और IC को अपने एयरलाइन कोड के रूप में चुना है. एयरलाइन को पिछले साल अप्रैल में NOC दे दिया गया है. सितंबर तक इसे चार और ATR 72 मिलने की उम्मीद है और अगले पांच साल में सालाना 6 टर्बोप्रॉप जोड़ने की भी योजना है.