Thiruvananthapuram Airport: तिरुवनंतपुरम स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 21 अप्रैल को विमानों की आवाजाही पर पांच घंटे के लिए रोक लगी रहेगी. तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (TIAL) ने बुधवार को यह जानकारी दी. TIAL ने बताया कि श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से निकलने वाली 'पेनकुनी अराट्टू' शोभा यात्रा हवाई अड्डे की हवाई पट्टी से होकर गुजरेगी और इस दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए उड़ान सेवा को पांच घंटे निलंबित रखने का फैसला किया गया है. 

इस समय बंद रहेगा एयरपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (TIAL) ने बुधवार को यह जानकारी दी. उसने कहा कि उड़ान सेवा 21 अप्रैल को शाम चार बजे से रात नौ बजे तक निलंबित रहेगी. 

हर साल दो बार बंद होता है एयरपोर्ट

TIAL के मुताबिक, विमानों की उड़ान का अद्यतन समय संबंधित विमानन कंपनियों को उपलब्ध करा दिया गया है. हवाई अड्डा दशकों से हर साल दो बार उड़ान सेवा संचालन को रोकता है और उनकी समय-सारणी में बदलाव करता है ताकि साल में दो बार निकाली जानी वाली मंदिर की सदियों पुरानी पांरपरिक यात्रा को हवाई पट्टी से गुजरने में किसी प्रकार की बाधा न हो. 

1932 से जारी है परंपरा

यात्रा में मूर्तियों को स्नान कराने के लिए शांगुमुघम समुद्र तट तक पहुंचाने के वास्ते हवाई पट्टी का इस्तेमाल सदियों पहले शुरू हुआ था और 1932 में हवाई अड्डे की स्थापना के बाद से यह परंपरा अभी भी जारी है.