Flight Travel Insurance: जब आप फ्लाइट की टिकट बुक कर रहे होते हैं तो या तो एयरलाइन या ट्रैवल कंपनियां ट्रैवल इंश्योरेंस कराने का भी ऑप्शन देती हैं. हालांकि यह वैकल्पिक होता है. यह आपको तय करना होता है कि बुकिंग (flight ticket booking) के साथ आप अपनी यात्रा का बीमा कराना चाहते हैं या नहीं. जानकारों का मानना है कि अगर आप ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) करा लेते हैं तो आप बेहद कम शुल्क (Flight Travel Insurance charge) में बीमा कवर के दायरे में आ जाते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या-क्या कवर होता है

जब आप फ्लाइट बुकिंग करते हैं और आप ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन चुनते हैं तो आप कई तरह के बीमा कवर के दायरे में आ जाते हैं. ट्रैवल पोर्टल ईजीमाइट्रिप के मुताबिक, गोफर्स्ट की फ्लाइट टिकट बुकिंग में 199 रुपये प्रति पैसेंजर में इंश्योरेंस कवर के फायदे को समझा जा सकता है. इसमें पैसेंजर को हॉस्पिटलाइजेशन, ट्रिप कैंसिलेशन, ट्रिप डिले, पर्सनल एक्सीडेंट जैसे इंश्योरेंस कवर दिए जाते हैं.

199 रुपये में किस तरह के इंश्योरेंस कवर मिलते हैं

इंश्योरेंस कवर        सम इंश्योर्ड

हॉस्पिटलाइजेशन -        1,00,000 रुपये

ट्रिप कैंसिलेशन-         20,000 रुपये

ट्रिप डिले-            10,000 रुपये

पर्सनल एक्सीडेंट-        7,00,000 रुपये

बैगेज खो जाना-        10,000 रुपये

बैगेज में देरी-        5,000 रुपये

अवशेषों की स्वदेश वापसी-    50,000 रुपये

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कवर और शुल्क में अंतर भी हो सकता है

फ्लाइट बुकिंग (Flight booking) के समय अलग-अलग एयरलाइन की इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर और शुल्क में अंतर भी हो सकता है. ईजीमाईट्रिप की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में करीब 36 प्रतिशत air passenger ट्रैवल इंश्योरेंस के विकल्प का चुनाव करते हैं. एयरलाइन की तरफ से यह पूरी तरह से ऑप्शनल होता है.