Drone PLI Scheme: सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने ड्रोन और ड्रोन कंपोनेंट के लिए PLI स्कीम के तहत वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान लाभार्थियों को 30 करोड़ रुपये (लगभग) की राशि वितरित की है. भारत में स्वदेशी ड्रोन इंजस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने 30 सितंबर 2021 को ड्रोन और ड्रोन घटकों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना को नोटिफाई किया. एजुकेशन सेक्टर और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा इस कदम का व्यापक रूप से स्वागत किया गया.

120 करोड़ की राशि मिलती है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्रोन और ड्रोन कंपोनेंट के लिए जारी इस स्कीम में इंडस्ट्री की सहायता के लिए कई विशेषताएं हैं. तीन वित्तीय वर्षों के दौरान कुल 120 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है यह राशि वित्त वर्ष 2020-21 में सभी घरेलू ड्रोन निर्माताओं के संयुक्त कारोबार की लगभग दोगुनी है.

किस काम के लिए मिलती है सहायता

इस योजना के लिए, उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन (PLI) योजना दर मूल्यवर्धन का 20 प्रतिशत है, जो उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन योजनाओं में सबसे अधिक है. इस योजना के अंतर्गत मूल्यवर्धन की गणना ड्रोन और ड्रोन घटकों (कुल वस्तु और सेवाकर) से ड्रोन और ड्रोन घटकों की खरीद लागत (कुल वस्तु और सेवाकर) से वार्षिक बिक्री राजस्व के रूप में की जाती है.

उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन दर को सभी तीन वर्षों के लिए 20 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है, जो देश में ड्रोन उद्योग के लिए एक असाधारण व्यवहार है. ड्रोन और ड्रोन घटकों के लिए न्यूनतम मूल्य वर्धन मानदंड 50 प्रतिशत की जगह 40 प्रतिशत कुल बिक्री पर रहा है जो उद्योग जगत के लिए एक और असाधारण व्यवहार है.

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) और स्टार्टअप के लिए पात्रता मानदंड बहुत कम स्तर पर हैं. योजना के दायरे में ड्रोन से संबंधित सॉफ्टवेयर के प्रवर्त्तक भी शामिल हैं. विनिर्माता के लिए उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन कुल वार्षिक परिव्यय के 25 प्रतिशत पर सीमित है. इससे लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि करने में सहायता मिलेगी.

23 लाभार्थियों की लिस्ट जारी

यदि कोई विनिर्माता किसी विशेष वित्तीय वर्ष के लिए पात्र मूल्यवर्धन की सीमा को पूरा करने में विफल रहता है, तो उसे बाद के वर्ष में खोए हुए प्रोत्साहन का दावा करने की अनुमति दी जाएगी, अगर वह बाद के वर्ष में इस कमी को पूरा करती है. उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन योजना के 23 लाभार्थियों की नई सूची 6 जुलाई 2022 को जारी की गई थी. लाभार्थियों में 12 ड्रोन निर्माता और 11 ड्रोन घटक निर्माता शामिल हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें