Domestic flights passengers: नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला (Civil Aviation Secretary Pradeep Singh Kharola) ने कहा है कि घरेलू स्तर पर विमान सेवाएं कोविड-19 (covid-19) पूर्व के 65 प्रतिशत पर पहुंच गई हैं और अब पर्यटन इंडस्ट्री (Tourism industry) को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए रणनीति बनाने की जरूरत है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, खरोला ने शनिवार को फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ इंडियन टूरिजम एंड हॉस्पिटैलिटी (फेथ) की तरफ से आयोजित वेबिनार ‘विमानन और पर्यटन-आगे की राह’ को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान Air travel परिवहन का सुरक्षित साधन होने की वजह से सबसे पसंदीदा विकल्प बन गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार को 2.50 लाख ने किया सफर (2.50 lakh Domestic flight passengers traveled on Friday)

खरोला ने बताया कि शुक्रवार को घरेलू उड़ानों (Domestic flights) से 2.50 लाख लोगों ने सफर किया. महामारी से पहले हर रोज घरेलू उड़ानों के पैसेंजर्स (Domestic flight passengers) की संख्या औसतन 3.70 से 3.75 लाख रहती थी. इस तरह घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या कोविड-19 पूर्व के 65 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

(PTI)

कारोबारी गतिविधियां और कॉलेज खुलने के बाद होगा और सुधार (Business activities and improvement will happen after the college opens)

उनका यह भी कहना था कि कारोबारी गतिविधियां शुरू होने तथा कॉलेज खुलने के बाद आने-वाले दो से तीन महीने में यह 80-90 प्रतिशत या सामान्य स्तर पर पहुंच जाएगी. हालांकि अभी कारोबारी सफर को सामान्य होने में समय लगेगा. हालांकि, दोस्तों और संबंधियों से मिलने जाना यानी पीएफआर खंड की वजह से आगे विमानन क्षेत्र में डिमांड बढ़ेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर नागर विमानन सचिव (Civil Aviation Secretary on international flights)

शिड्यूल इंटरनेशनल कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू होने के बारे में खरोला ने कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स सिर्फ हमारे ऊपर नहीं, बल्कि दूसरे पक्ष पर भी निर्भर करती हैं. उन्होंने कहा कि घरेलू विमानन क्षेत्र पटरी पर लौट रहा है, अब पर्यटन उद्योग को फिर खड़ा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विमानन क्षेत्र की स्थिति सामान्य हो रही है. इससे पर्यटन उद्योग की स्थिति को भी सामान्य करने में मदद मिलेगी.