SpiceJet license news: सिविल एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने नियमों के कथित उल्लंघन के लिए खतरनाक सामान के परिवहन को लेकर स्पाइसजेट के लाइसेंस (SpiceJet license to carry dangerous goods) को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि यह सस्पेंसन (निलंबन 30 दिनों के लिए है) और इस अवधि के दौरान स्पाइसजेट को अपनी घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट (SpiceJet international flight) में लिथियम-आयन बैटरी (lithium ion batteries) सहित खतरनाक सामान ले जाने की परमिशन नहीं होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन ने कही ये बात

खबर के मुताबिक, संपर्क किए जाने पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने सीधे तौर पर निलंबन का जिक्र नहीं किया. एयरलाइन ने कहा कि एक मामूली समस्या थी जिसमें सामान भेजने वाले के एक पैकेज को ‘गैर-खतरनाक सामान’ घोषित किया गया था. जबकि उसे ब्लैक लिस्ट में डाला गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के नियमों के मुताबिक, खतरनाक सामान ऐसे पदार्थ हैं जो स्वास्थ्य, सुरक्षा, संपत्ति या पर्यावरण के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं.

निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन

सूत्रों ने बताया कि डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने ऐसे सामान के परिवहन के लिए निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करने को लेकर खतरनाक सामानों के लिए स्पाइसजेट के लाइसेंस को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है.

मिड-एयर कैब बुकिंग सर्विस की है शुरू 

स्पाइसजेट ने पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हाल ही में मिड-एयर कैब बुकिंग (Mid-Air Cab Booking) सर्विस शुरू की है. अब यात्री एयरलाइंस इन-फ्लाइट इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म (In-flight Entertainment Platform Spice) स्पाइसस्क्रीन सर्विस के जरिए फ्लाइट के दौरान ही कैब की बुकिंग कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

तिरुपति से इन शहरों के लिए शुरू हो रही फ्लाइट

घरेलू एयरलाइंस स्पाइसजेट (SpiceJet) तिरुपति से दिल्ली, हैदराबाद के बीच आगामी 17 अक्टूबर और 31 अक्टूबर से डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही है. इन फ्लाइट्स के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसके अलावा स्पाइसजेट ने जबलपुर के लिए भी वन स्टॉप फ्लाइट शुरू करेगी.