हवाई यात्रा (Air travel) और सुरक्षित होने वाली है. दरअसल नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इसके लिए बाकायदा सेफ्टी मेजर निकाला है. DGCA एयरलाइन कंपनियों के विमानों का विशेष सुरक्षा ऑडिट कर रहा है. इससे एयरलाइन का हवाई यात्रियों को लेकर बनाया गया सेफ्टी मेजर का पता चल पाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Air India और स्‍पाइसजेट के बाद अब DGCA ने इंडिगो (Indigo) और विस्तार (Air Vistara) का विशेष सुरक्षा ऑडिट शुरू किया है. ऐसा हाल में Air India एक्सप्रेस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर किया जा रहा है. यह DGCA की घरेलू एयरलाइन के सुरक्षा सिस्‍टम की समीक्षा कार्रवाई का हिस्सा है. 

DGCA के मुताबिक दोनों एयरलाइन की विशेष सुरक्षा ऑडिट मंगलवार से शुरू हुआ है. यह उनके सभी बेस पर होगा. DGCA इससे पहले निजी क्षेत्र की स्पाइसजेट और सार्वजनिक क्षेत्र की एअर इंडिया का इसी तरह का सुरक्षा ऑडिट कर चुका है. 

विस्तार के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है, जबकि इंडिगो के मुख्य परिचालन अधिकारी और कॉरपोरट संचार प्रमुख ने इस संबंध में पीटीआई-भाषा के सवालों के जवाब नहीं दिए.

बता दें कि अगस्‍त में केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी. इसका कारण फिसलन भरा रनवे, तेज हवा, खराब मौसम की स्थिति और नियमित स्थान से आगे विमान का उतरना रहा. 

Zee Business Live TV