देश में हवाई सेवाओं के नियायक Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने सभी एविएशन कंपनियों के पायलटों के लिए अलर्ट जारी किया है. DGCA ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि देश के कई हिस्सों में टिड्डी दल देखे जा रहे है. ऐसे में पायलटों से टिड्डी दल से बच कर विमान उड़ाने की सलाह दी है. नियामक ने एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग स्टॉफ, इंजीनियरिंग क्रू, ऑप्रेटर्स, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और इंजीनियर्स को इन टिड्डी दलों के हमले को ध्यान में रखते हुए सावधान रहने के लिए कहा गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DGCA ने सभी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को कहा है कि अगर वो एयरपोर्ट के किसी हिस्से में टिड्डी दलों को देखते हैं तो तुरंत इसकी जानकारी सभी आने और जाने वाली फ्लाइटों को दें. वहीं पायलटों को भी टिड्डी दलों के बारे में सूचना देने के लिए कहा गया है. अगर किसी पायलट को उसकी फ्लाइट के दौरान कहीं टिड्डी दल दिखाई देते हैं तो उसे इसकी जानकारी देनी होगी.  साथ ही उसे इन टिड्डी दलों से बच कर विमान को उड़ाना होगा.  पायलटों को ये सलाह दी गई है कि ये टिड्डे रात में नहीं उड़ते हैं ऐसे में उनसे बच कर निकल जाएं.  

 

DGCA के मुताबिक ये टिड्डे छोटे होने के बावजूद विमान की विंडशील्ड को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इनके हमले से पायलट को दिखना बंद हो सकता है. ऐसे में पायलट को टेकऑफ और लैंडिंक के समय विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. वहीं विमान की विंडशील्ड से टिड्डों को हटाने के बाद ही वाइपर चलाने की सलाह दी गई है.  

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

जहां टिड्डों की संख्या काफी अधिक है वहीं से विमान के गुजरने पर विमान को काफी नुकसान पहुंच सकता है. ये टिड्डे विमान के इंजन, एसी सहित अन्य हिस्सों में घुस कर पुर्जों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.  नियामक की ओर से कहा गया है कि टिड्डे बहुत अधिक ऊंचाई पर नहीं उड़ते हैं. ऐसे में फ्लाइट के टेकऑफ और लैंडिंग के समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.