Deoghar Airport Inauguration: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि यह एयरपोर्ट झारखंड के विकास को गति प्रदान करेगा. इतना ही नहीं, यह एयरपोर्ट बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के बीच आने-जाने में बड़ी भूमिका निभाएगा. देवघर एयरपोर्ट से सालाना 5 लाख पैसेंजर्स सफर कर सकेंगे. पीएम ने यहां 16,800 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इंडिगो एयरलाइन देवघर से कोलकाता के बीच पहली फ्लाइट शुरू कर रही है. पीएम (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि यहां से पटना, दिल्ली सहित दूसरे शहरों के लिए भी जल्द फ्लाइट शुरू हो सके, इस पर काम चल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live यहां देखें

पर्यटन को बहुत ज्यादा बल मिलेगा

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि नए एयरपोर्ट से झारखंड (Jharkhand) की मॉडर्न कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत ज्यादा बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 सालों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है. पिछले 8 सालों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है.

400 से ज्यादा नए रूट्स पर हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही

पीएम मोदी ने Deoghar Airport के उद्घाटन के मौके पर आगे कहा कि आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है. उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है. 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है. कनेक्टिविटी के साथ-साथ देश के आस्था और आध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं के निर्माण पर भी केंद्र सरकार बल दे रही है. बाबा बैद्यनाथ धाम में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है.

पीएम मोदी ने ही किया था एयरपोर्ट का शिलान्यास

देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 25 मई 2018 को रखी थी.यह एयरपोर्ट 654 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है.इसे देवघर एयरपोर्ट लिमिटेड ने तैयार किया है.देवघर एयरपोर्ट का निर्माण करीब 400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है. इस एयरपोर्ट के लिए कवायद साल 2013 से शुरू हो गई थी. देवघर एयरपोर्ट झारखंड का दूसरा एयरपोर्ट है.

देवघर एयरपोर्ट के अन्दर की तस्वीर