सरकार ने एयर बबल पैक्ट (air bubble arrangement) के तहत बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दे दी है. इसके समझौते के तहत बांग्लादेश के लिए हर हफ्ते 28 उड़ानों का संचालन किया जाएगा. बांग्लादेश के लिए उड़ान 28 अक्टूबर से शुरू की जाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर बबल पैक्ट एक द्विपक्षीय विशेष उड़ान समझौता होता है. कोविड-19 संकट के दौर में विभिन्न देशों ने आपस में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन के लिए इस तरह के समझौते किए हैं. देश में मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद है.

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, ‘अपना अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन दायरा बढ़ाते हुए अब भारत और बांग्लादेश के बीच भी एक एयर बबल पैक्ट किया गया है. इसके तहत विमानन कंपनियां भारत और बांग्लादेश के बीच सप्ताह में 28 उड़ानों का परिचालन करेंगी.’

 

हरदीप सिंह ने कहा कि बांग्लादेश से पहले भारत 17 और देशों के साथ ऐसे समझौते कर चुका है.

भारत ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, ओमान, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, मालदीव, नाइजीरिया, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, यूक्रेन, भूटान, ब्रिटेन और अमेरिका के साथ यह समझौता किया है.

एयरएशिया इंडिया की 6 नए घरेलू रूट पर सर्विस

एयरएशिया इंडिया ने छह नए घरेलू हवाई मार्गों पर उड़ान शुरू की हैं. इनमें चेन्नई से अहमदाबाद और गोवा, मुंबई से विशाखापत्तनम और गोवा और जयपुर से कोलकाता की उड़ानें शामिल हैं. इन मार्ग पर बुकिंग शुरू हो चुकी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एयरएशिया इंडिया के मुख्य वाणिज्य अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा कि त्योहारी मौसम में यात्रियों की मांग में इजाफा होने का अनुमान है. 

Air India Express ने  शुरू की टिकट बुकिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के लिए फ्लाइट टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इनकी शिड्यूल भी जारी कर दी है. एयरलाइंस ने साथ ही दुबई जाने वाले उन पैसेंजर्स को एक जरूरी सलाह दी है, जो वीजा ऑन अराइवल चाहते हैं. उनसे कहा गया है कि ऐसे में आपके पर रिटर्न होने का टिकट जरूर होना चाहिए.