दिल्‍ली-NCR को एक और एयरपोर्ट-Hindon Airport का तोहफा मिला है. इस एयरपोर्ट से 11 अक्‍टूबर को पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट पिथौरागढ़ जाएगी. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से दिल्‍ली-NCR और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के लोगों को सबसे ज्‍यादा सहूलियत होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां-कहां की फ्लाइट

एयरपोर्ट अधिकारियों की मानें तो इस एयरपोर्ट से शिमला, फैजाबाद, नासिक और हुबली के लिए फ्लाइट मिलेगी. इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद पश्चिमी यूपी के लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्‍ली एयरपोर्ट नहीं जाना होगा. इस एयरपोर्ट से 80 पैसेंजर वाला विमान उड़ान भर सकता है.

टर्मिनल की क्षमता

इस टर्मिनल की क्षमता एक बार में 300 यात्रियों की है. एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए 50 से ज्‍यादा पुलिसवालों को स्‍पेशल ट्रेनिंग देने के बाद तैनात किया गया है. द हिन्‍दू की खबर के मुताबिक  इन पुलिसवालों को ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटी की गाइडलाइन के मुताबिक ट्रेनिंग मिली है.

पिथौरागढ़ के लिए पहली फ्लाइट

पिथौरागढ़ के लिए पहली फ्लाइट को हैरिटेज एविएशन ऑपरेट करेगी. कंपनी के CEO रोहित माथुर के मुताबिक पिथौरागढ़ के लिए 9 यात्रियों वाला विमान उड़ान भरेगा.

कितना है किराया

हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए किराया 2500 रुपए प्रति यात्री है. 

मार्च में हुआ उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल मार्च में हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. इससे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर यात्रियों का दबाव कम होने की उम्‍मीद है.