लंबे समय से इंतेजार में रहे सिंधुदुर्ग एयरपोर्ट का शनिवार को विधिवत उद्घाटन हो गया. एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, केंद्रिय MSME मंत्री नारायण राणे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, केंद्रीय नागर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (वर्चुअली) मौजूद रहे. सिंधुदुर्ग एयरपोर्ट के शुरू होने से कोंकण रीजन की एयर कनेक्टिविटी अब मजबूत हो गई है. साथ ही इस इलाके में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने का रास्ता साफ हुआ है. लेकिन सबसे बड़ी सौगात यहां के स्थानीय लोगों को मिलेगी, क्योंकि इस एयरपोर्टे के शुरू होने से सिंधुदुर्ग देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा.  

सिंधुदुर्ग और मुंबई के बीच फ्लाइटें शुरू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरपोर्ट के उद्घाटन से तकरीबन महीने भर पहले ही Alliance Air ने रोजाना आधार पर मुंबई और सिंधुदुर्ग के बीच हवाई यात्राएं शुरू करने का एलान किया था. लिहाजा 9 अक्टूबर से ही  Alliance Air की फ्लाइटें इस रूट के लिए शुरू हो गईं. मुख्यमंत्री ठाकरे ने सिंधुदुर्ग से मुंबई के बीच की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई. ये फ्लाइट सर्विस केंद्र सरकार के UDAN प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई है. सिंधुदुर्ग और मुंबई के बीच फ्लाइट से यात्रा 1 घंटे 25 मिनट की होगी.  

Zee Business Hindi Live यहां देखें

यहां के लिए भी जल्द फ्लाइटें

हवाई अड्डे के उद्घाटन के मौके पर एयरलाइन्स की ओर से मुंबई से सिंधुदुर्ग के लिए शुरुआती दर  2,520 रखी गई है जबकि सिंधुदुर्ग से मुंबई के लिए फ्लाइट सर्विस 2,621 रुपए रखी गई है. यही नहीं केंद्रीय नागर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले जानकारी भी दी थी कि सिंधुदुर्ग से UDAN 3.1 के तहत मुंबई, नाशिक और पुणे के लिए भी फ्लाइट सेवाओं को मंजूरी प्रदान कर दी गई है. उद्घाटन के मौके पर राज्य सरकार के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि कोंकण में विमान सेवा शुरू होना महत्पूर्ण है. जल्द ही सिंधुदुर्ग से दिल्ली, सिंधुदुर्ग से हैदराबाद, सिंधुदुर्ग से शिर्डी की विमान सेवा शुरू करने की कोशिश की जाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एयरपोर्ट में जल्द ही रात में विमानों की लैंडिंग की व्यवस्था भी की जाएगी.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

भारत के कोंकण क्षेत्र में सुंदर सफेद रेती के कई समुद्र तट देखने मिलते हैं. समृद्ध प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, यह इस इलाके में प्राचीन मंदिरों और ऐतिहासिक किलों की भी भरमार है. सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे के बन जाने से पश्चिमी महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक और गोवा के कुछ हिस्सों के लिए हवाई संपर्क में सुधार होगा. इसके अलावा, हवाई अड्डा से पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देगा.

चिपी हवाई अड्डे, सिंधुदुर्ग की कुछ विशेषताएं:

  • सिंधुदुर्ग के चिपी में बना यह हवाई अड्डा पहला Green Airport है. इस पर 800 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. इस हवाईअड्डे का विकास करने वाली IRB सिंधुदुर्ग एयरपोर्ट प्राइवेट लि. ने अपने बयान में पहले कहा कि इस हवाईअड्डे से क्षेत्र में रोजगाार और स्वयं-उद्यमिता के काफी अवसर उपलब्ध होंगे.
  • नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग में प्रति घंटे कुल 400 यात्रियों को संभालने की क्षमता है और इसकी वार्षिक यात्री क्षमता लगभग 10 लाख है.
  • हवाई अड्डे के रनवे की लंबाई 2500 M X 45 M है, जो A-320 और B737 जैसे विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है.
  • टैक्सीवे, एप्रन, आइसोलेशन-बे के साथ बाउंड्री वॉल 2019 में पहले ही पूरी कर ली गई थी.