Corona News: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले फिर से बढ़ने के बाद लगातार सख्ती की जा रही है. वहीं हवाई यात्रियों को लेकर भी कई गाइडलाइंस जारी किए गए हैं. पश्चिम बंगाल की हवाई यात्रा करनेवालों के लिए राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अब 4 राज्यों से कोलकाता और बागडोगरा जा रहे यात्रियों को COVID negative report लानी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट (have to brought Corona negative report)

अगर आप केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक या तेलंगाना से पश्चिम बंगाल जा रहे हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए. राज्य सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक कोलकाता और बागडोगरा जानेवाले यात्रियों को ICMR से अप्रूव लैब से COVID negative report लानी होगी. ये टेस्ट यात्रा के 72 घंटे के भीतर कराया जाना चाहिए. इसके अलावा सभी asymptomatic यात्रियों को 14 दिनों की Self monitoring की सलाह दी गई है. वहीं ऐसे यात्री जिनमें कोरोना के लक्षण होंगे उनके क्वारंटीन के बारे में स्वास्थ्य विभाग तय करेगा. मरीजों के लक्षण के आधार पर इसका फैसला किया जाएगा.

        

घरेलू यात्रियों के लिए निर्देश (Guidelines for domestic Passengers)

सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. घरेलू यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा इसके साथ ही उन्हें H&FW Department पश्चिम बंगाल द्वारा डेवलेप Sandhane App का इस्तेमाल करके घोषणा पत्र सबमिट करना होगा. App इस लिंक http://74.50.58.66/systems/Sandhane/1.2/Sandhane_Gen.apk

के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है.

https://www.goindigo.in/information/international-travel-guidelines.html पर जा सकते हैं. 

फिर डरा रहा है कोरोना (Corona is scared again)

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,752 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना का इलाज कराने वालों की संख्या बढ़कर 1,64,511 हो गई हैं ,जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है. केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी साथ ही कहा कि पिछले 24 घंटे में छह राज्यों में संक्रमण के मामले तजी से बढ़े हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, संक्रमण के 86.37 प्रतिशत मामले सिर्फ महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात से हैं. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें