देश में कोरोनाकाल में लॉकडाउन के बीच 25 मई से फ्लाइट सर्विस शुरू होने के बाद से पैसेंजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि डोमेस्टिक फ्लाइट की डिमांड अब कोरोना से पहले के स्तर पर लौटने की तरफ आगे बढ़ रही है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि 25 मई को देश में फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने के बाद से अब एक करोड़ से ज्यादा लोग डोमेस्टिक फ्लाइट से सफर कर चुके हैं. IANS की खबर के मुताबिक, पुरी के मुताबिक घरेलू विमानन सेवा कोरोना से पहले की स्थिति में लौटती दिख रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरी के मुताबिक 24 सितंबर तक कुल बाहर जाने वाले घरेलू पैसेंजर्स की संख्या 1,19,702 रही जबकि आने वाले पैसेंजर्स की संख्या 1,21,126 रही. इस बीच कुल डिपार्चर 1393 रहा जबकि एराइवल्स की संख्या 1394 रही. इससे 2787 बार फ्लाइट्स को यहां से वहां जाना पड़ा. एक दिन में देश के सभी एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की संख्या 2,40,828 रही.

खबर के मुताबिक, 25 मई से लेकर अब तक एक लाख से ज्यादा डोमेस्टिक फ्लाइट का ऑपरेशन हो चुका है. कोरोना के चलते 25 मार्च से 25 मई तक डोमेस्टिक सर्विस पर रोक लगी हुई थी.

25 सितंबर का आंकड़ा

25 सितंबर 2020 को रात 11 बजकर 59 मिनट तक के आंकड़ों के मुताबिक, इस दिन कुल 1479 फ्लाइट की डिपार्चर हुई और 1471 की एराइवल हुई. 25 सितंबर को कुल 1,44,112 पैसेंजर्स ने डोमेस्टिक फ्लाइट से उड़ान भरी, जबकि 1,44,289 पैसेंजर्स का एराइवल हुआ. 25 सितंबर को कुल 2950 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी. एयरपोर्ट पर कुल पैसेंजर्स के कदम रखने की संख्या 2,88,401 रिकॉर्ड की गई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सरकार कोरोनाकाल में विदेशों से भारतीयों को लाने और भारत से बाहर जाने के लिए वंदे भारत मिशन लगातार चला रही है. इसमें सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया सहित दूसरी घरेलू एयरलाइंस बड़ी भूमिका निभा रही हैं.