कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (Aviation Ministry) ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने 31 मई 3021 तक घरेलू उड़ानों का किराया (Domestic flight fare) बढ़ाने पर रोक लगा दी है. मंत्रालय ने ऐलान किया है कि मई के अंत तक सभी एयरलांस अपनी कुल क्षमता का 80 फीसदी ही इस्तेमाल कर सकेंगे. एविएशन मिनिस्ट्री की तरफ से यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब एयरलाइन कंपनियों ने सरकार से कैपासिटी घटाकर 60 फीसदी करने की अपील की है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एयरलाइंस की बुकिंग काफी घट गई हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलांइस ने की राहत की मांग 

कोरोना के चलते बिगड़ते हालात के चलते एयरलाइंस ने राहत की मांग की है. अप्रैल की शुरुआत में ही एविएशन कंपनियों ने मदद के लिए सरकार का दरवाजा खटखटाया था. दरअसन कोरोना महामारी के चलते एयरलाइंस कंपनियों की हालात पहले ही खराब थी. हालात कुछ ठीक होना शुरू हुए ही थी कि  कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से एयरलाइन कंपनियों की हालात और खराब हो गई. एयरलाइन कंपनियों ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से वित्तीय मदद की मांग की थी ताकि उनका कारोबार चलता रहे. 

Vistara Airlines ने सरकार को दिया ये प्रस्ताव 

कोरोना महामारी (Corona epidemic) के इस मुश्किल दौर में डॉक्टर, नर्स सहित मेडिकल स्टॉफ पर बोझ काफी बढ़ गया है. ऐसे में विमानन कंपनी एयर विस्तारा (Air Vistara) ने बड़ा ऐलान किया है. विस्तारा एयरलांइस (Vistara Airlines) ने सभी सरकारी संस्थाओं (government institutions) और अस्पतालों का एयर लॉजेस्टिक और सभी डॉक्टर और नर्स को मुफ्त में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का ऐलान किया है. ये सुविधा सिर्फ एयरलाइंस के घरेलू नेटवर्क (domestic network) में ही मिलेगी.  

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.