#BudgetOnZee: Budget2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र को विकसित करने के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. बजट में ऐलान किया गया है कि सरकार देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए काफी निवेश करेगी. केंद्र सरकार ने ट्रांसपोर्ट में 1.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का प्लान कर रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 5 साल में देश में 100 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे. यह एयरपोर्ट उड़ान योजना के तहत बनाए जाएंगे. हवाई अड्डों को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बजट भी 2024 तक इन एयरपोर्ट को बनाने की डेडलाइन की है.

इन शहरों को मिला तोहफा
हवाई यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है. प्राइवेट एयरलाइन कंपनी Indigo ने उड़ान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) से रोजाना फ्लाइट शुरू करने की योजना बनाई है. इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि वह अगले दो महीने में 6 नए रूट पर रोजाना फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है. इस रूट में प्रयागराज (Allahabad)-गोरखपुर (Gorakhpur), आइजोल-अगरतल्ला और वाराणसी (Varanasi) -भुवनेश्वर (Bhuwaneshwar) के बीच शुरू होने जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेल अध्यक्ष ने कहा बढ़ेगा रोजगार

सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस्पात उद्योग के साथ पूरे औद्योगिक जगत के लिए आशाजनक और संभावनाओं से भरा बजट रहा, “बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर बड़े पैमाने पर सरकार की निवेश की योजना निश्चित रूप से देश में इस्पात की खपत को बढ़ावा देने और अर्थव्यवस्था को गति देने का काम करेगी, जो रोजगार के अवसर बढ़ाने में भी मददगार साबित होगी. इसके साथ ही सरकार के भारतीय रेलवे पर निवेश पर नए सिरे से फोकस और 100 नए हवाई अड्डों  के विकास तथा पाइप वाटर सप्लाई लाइन की योजना से इस्पात उद्योग सीधे लाभान्वित होगा. यह बजट निश्चित रूप से उद्योग जगत की इच्छाओं को पूरा करने वाला साबित होगा और आर्थिक विकास को एक नई गति भी प्रदान करेगा.

इंडिगो ने किया बड़ा ऐलान
आपको बता दें कि सरकार ने आम आदमी के लिए उड़ान योजना शुरू की है. इसमें किराया कम होता है क्‍योंकि उड़ान योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार फ्लाइट शुरू करने वाली एयरलाइन को इनसेंटिव देती हैं. इस योजना का मकसद पूरे देश में हवाई सेवा बहाल करना है. Indigo ने अपने बयान में कहा कि फरवरी 2020 तक कोलकाता (Kolkata) से गोरखपुर (Gorakhpur), गोरखपुर (Gorakhpur) से कोलकाता (kolkata), कोलकाता (Kolkata) से पटना (Patna), पटना (Patna) से कोलकाता (Kolkata), आइजोल से गुवाहाटी (Guwahati), गुवाहाटी (Guwahati) से आइजोल, वाराणसी (Varanasi) से गुवाहाटी (Guwahati) और गुवाहाटी (Guwahati) से वाराणसी (Varanasi) रूट पर भी रोजाना हवाई सेवा शुरू करेगी.
 
 

 
ओडिशा में विकसित किए जा रहे हैं एयरपोर्ट
केंद्र सरकार ने ओडिशा के तीन एयरपोर्ट को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 'उड़ान' में शामिल करने का फैसला लिया है. उड़ान योजना के अगले चरण में ओडिशा के जयपुर, राउरकेला और उत्केला के हवाई अड्डों को शामिल किया जाएगा. राज्य के सुदूर इलाकों तक कनेक्टिविटी को बेहततर बनाने में मदद मिलेगी. रीजलन कलेक्टिविटी स्कीम (उड़ान-4) के तहत इन तीन हवाई अड्डों को विकसित किया जाएगा. झारसुगुडा के वीर सुरेंद्र साई एयरपोर्ट को उड़ान-3 योजना में शामिल किया गया था वहीं इस वर्ष इस हवाई अड्डे से देश के छह शहरों के बीच फ्लाइटें शुरू की गईं. केंद्र सरकार ने झारसुगुडा, जयपुर, उत्केला और राउरकेला में ये एयरपोर्ट विकसित करने के लिए 160 रुपये को मंजूरी दी है.