किसी ऐप या साइट से फ्लाइट की टिकट बुक करना आपको झंझट भरा काम लगता है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप सीधे गूगल सर्च (Google Search) पर जाकर उसकी फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं. विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airlines) ने हवाई यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग  (Ticket Booking) को और आसान बनाने के लिए ये खास सुविधा शुरू की है. आइए जानते हैं कि गूगल सर्च से कैसे बुक हो सकता है फ्लाइट का टिकट.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फीचर का करें इस्तेमाल Use this feature

Vistara Airlines के मुताबिक, यात्री अब सीधे गूगल के फीचर 'बुक ऑन गूगल' (Book on Google) पर जाकर अपनी फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं. विस्तारा एयरलाइंस के मुख्य वाणिज्य अधिकारी (CCO) विनोद कण्णन के मुताबिक बुक ऑन गूगल फीचर के जरिए यात्रियों के लिए टिकट बुक करना काफी आसान हो जाएगा. वहीं यात्रियों को अब विस्तारा की टिकट के लिए दूसरे ऐप पर भी निर्भर नहीं रहना होगा.  

 

तेजी से बढ़ रही यात्रियों की संख्या Number of passengers increasing rapidly

Domestic air Traffic: घरेलू हवाई सफर की डिमांड (Domestic Air Travel Demand) में तेजी से सुधार हो रहा है. रेटिंग एजेंसी आईसीआरए (ICRA) ने आज कहा कि घरेलू हवाई सफर की डिमांड में लगातार रिकवरी देखी जा रही है, पैसेंजर्स की महीने दर महीने में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगभग 62 लाख हो गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आईसीआरए ने कहा कि हालांकि, डोमेस्टिक फ्लाइट (Domestic flight) के पैसेंजर्स के वॉल्यूम में नवंबर 2020 में सालाना आधार पर करीब आधे से 52 प्रतिशत की गिरावट आई है. रेटिंग एजेंसी का कहना है कि इंटरनेशनल पैसेंजर्स के ट्रैफिक नवंबर में 83 प्रतिशत की गिरावट आई. यह संख्या 3.6 लाख रही.

इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए करना होगा इंतजार Will have to wait for international flights

कोरोना संकट के चलते डीजीसीए (DGCA) ने भारत में कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) की आवाजाही पर रोक 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी है. ऐसे में 31 दिसंबर तक न तो कोई कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत से बाहर जाएगी और न ही दूसरे देश से भारत में आ पाएगी. हालांकि, इस दौरान वंदेभारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत जाने वाली खास उड़ानें जारी रहेंगी. इससे पहले डीजीसीए ने  इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक 30 नवंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें