IRCTC Flight Ticket booking: फेस्टिवल सीजन में सीजन में ज्यादातर लोग देश के कई भागों से बसों, ट्रेनों और फ्लाइट्स से अपने घर जाने के लिए सफर करते हैं. ऐसे में अगर आप भी दिवाली, भाई दूज और छठ के मौके पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें आपको फ्लाइट टिकट बुक कराने पर 50 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC के एयर टिकट एप से फ्लाइट टिकट बुक कराने पर आपको आकर्षक ऑफर्स मिल सकते हैं. इंडियन रेलवे की टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC ने कहा कि इस फेस्टिव सीजन वह अपने कस्टमर्स को फ्लाइट टिकट्स की बुकिंग पर कई सार फायदे मिलेंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

मिलता है 50 लाख का इंश्योरेंस

IRCTC ने एक ट्वीट कर कहा कि फेस्टिव सीजन हमेशा कुछ ज्यादा मांगता है. अपने एयर टिकट IRCTCAir से बुक कराएं. इसपर आपको कई सारे बेनिफिट्स मिलेंगे, जैसे, आसान बुकिंग, न्यूनतम सुविधा शुल्क (50 रुपये), 50 लाख रुपये तक फ्री इंश्योरेंस LTC फेयर, स्पेशल डिफेंस किराया और भी बहुत कुछ.

 

मिल रहे है ये खास छूट

IRCTC अपने कस्टमर्स को फ्लाइट टिकट बुकिंग पर कई खास ऑफर्स देता है. जैसे यदि आपके पास IRCTC SBI कार्ड प्रीमियर है, तो आपको फ्लाइट टिकट बुकिंग पर 5 फीसदी वैल्यू बैक का भी फायदा मिलता है. इसके अलावा समय-समय पर कई अन्य ऑफर्स भी मिलते हैं.

आसान है बुकिंग

IRCTC ने कहा कि IRCTCAir से फ्लाइट टिकट बुक करना काफी आसान और सुविधाजनक है, जिसके लिए कस्टमर्स को IRCTCAir एप में सिर्फ अपनी जर्नी डेट और कहां से कहां तक का सफर करना है, यह बताना होता है. इसके बाद IRCTC आपको उस मार्ग के सबसे इकोनॉमिकल ऑफर्स बताती है, जिससे हर बुकिंग पर आपकी बचत होती है.