Boarding pass dos and donts: हवाई जहाज में सफर करने के लिए सबसे अहम होता है बोर्डिंग पास. बोर्डिंग पास में ही आपकी यात्रा की डीटेल्स, सीट नंबर आदि लिखे होते हैं. हालांकि, हवाई यात्रा के बाद हम अपने बोर्डिंग पास को नष्ट कर देते हैं या फिर कही फेंक देते हैं लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बोर्डिंग पास के साथ जरा सी लापरवाही आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है. बोर्डिंग पास से आपकी पर्सनल डीटेल्स होने का भी जोखिम भी होता है. ऐसे में आपको बोर्डिंग पास के साथ कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

बोर्डिंग पास के फोटो न करें अपलोड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हवाई यात्रा करते वक्त अक्सर लोग सोशल मीडिया पर अपने बोर्डिंग पास की फोटो अपलोड करते हैं. कुछ लोग दिखावे के लिए ऐसा करते हैं तो कुछ अपने करीबियों को यात्रा की अपडेट देने के लिए करते हैं. बोर्डिंग पास में आपकी कई जानकारी होती है. कई बार ये हैकर्स के हाथ में भी आ सकती है, जिसका गलत इस्तेमाल कर वह आपके कार्ड जिससे आपने पेमेंट बुक की है उस तक पहुंच सकते हैं. यही नहीं, यदि आपने रिटर्न फ्लइट बुक की है तो उसे कैंसिल कर सकते हैं.    

   

एयरपोर्ट पर बिल्कुल भी न फेंके बोर्डिंग पास 

यात्रा के बाद कई लोग एयरपोर्ट में ही अपना बोर्डिंग पास फेंक देते हैं. ऐसा न करें क्योंकि जैसा आपको पहले बताया है इसमें आपकी पर्सनल जानकारियां होती है. यही नहीं, अपना बोर्डिंग पास फ्लाइट में भी न छोड़ें. होटल या फिर किसी सार्वजनिक स्थान जैसे पार्क, सड़क, रेलवे स्टेशन पर भी बोर्डिंग पास को न फेंके. हो सके तो इसे पहले नष्ट कर दें फिर इसे कूड़ेदान में डाल दें.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बिना बोर्डिंग पास के भी कर सकते हैं यात्रा 

आपने कभी सोचा है कि यदि आपके पास बोर्डिंग पास नहीं है तो आप इसके बावजूद भी हवाई यात्रा कर सकते हैं. जी हां लेकिन, ये एयरपोर्ट और एयलाइन पर निर्भर करता है. कई एयरलाइन्स बिना बोर्डिंग पास के भी प्लेन पर चढ़ने की अनुमति देती है. लेकिन, शर्त है कि गेट पर पहुंचने पर आपके पास पहचान पत्र या फिर पासपोर्ट होना जरूरी है. ध्यान रखें कि हर एयरलाइन में ये सुविधा नहीं होती है. ऐसे में यात्रा करने से पहले चेक कर लें.