जेट एयरवेज के कर्मचारियों के लिए मंगलवार का दिन मंगल लेकर आया. प्रीमियम एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने ऐलान किया है कि वह अपने नियुक्ति अभियान के तहत जेट एयरवेज के कर्मचारियों को नौकरी देगी. इसमें करीब 500 पदों पर नौकरी दी जाएगी. विस्तारा भी जेट एयरवेज के कर्मचारियों के अनुभव का फायदा उठाना चाहती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रीमियम एयरलाइन कंपनी विस्तारा अपने सबसे बड़े नियुक्ति अभियान के तहत 100 पायलटों और 400 चालक दल सदस्यों की भर्ती करने जा रही है. विस्तारा ने करीब तीन साल पहले परिचालन शुरू किया था. उद्योग और एयरलाइन सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि विस्तार अपने नियुक्ति अभियान में ज्यादातर नियुक्तियां जेट एयरवेज से करेगी.

स्किल्ड वर्क फोर्स की नियुक्ति का मौका

सूत्रों ने कहा कि जेट एयरवेज की उड़ानों के अस्थायी तौर पर बंद होने के बाद बाजार के पास स्किल्ड वर्क फोर्स की नियुक्ति करने का मौका खुल गया है. इनमें लाइसेंस श्रेणियों के पायलट, इंजीनियर और चालक दल के सदस्य शामिल हैं. जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. इससे एयरलाइन के 22 हजार कर्मचारी 'सड़क' पर आ गए हैं. इनमें से करीब 1,300 पायलट और 2,000 चालक दल सदस्य हैं.

स्पाइसजेट भी 500 भर्ती करने को तैयार

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को विस्तारा में दो दिन का नियुक्ति अभियान पूरा हुआ. टाटा और सिंगापुर एयरलाइल के संयुक्त उद्यम विस्तारा में मुंबई और गुरुग्राम में साथ-साथ नियुक्ति अभियान चलाया गया. इस बारे में विस्तारा के प्रवक्ता से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. इससे पहले बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा था कि वह जेट से 500 कर्मचारियों की भर्ती करेगी, जिनमें 100 पायलट हैं.