Coronavirus महामारी के फैलने के बीच अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों को शुरू करने को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दोबारा शुरू करने का फैसला दुनिया के बाकी देशों के उड़ानें चालू करने पर निर्भर करेगा. पुरी ने कहा, अभी किसी भी देश ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू नहीं की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरी के मुताबिक हम कब अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेंगे, यह दूसरे देशों पर निर्भर करेगा. जब वे अपने यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आने की अनुमति देंगे तो इन्हें शुरू कर दिया जाएगा. जब तक ऐसा नहीं होता है, तब तक हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. तब तक हम विदेशों में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए सीमित उड़ानें जारी रखेंगे.

उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के कहर के बीच वंदे भारत मिशन के तहत अब तक करीब 2,75,000 लोगों को अपने देश वापस लाया गया है. पुरी ने कहा कि इस महामारी के दौर में ये कोई छोटी संख्या नहीं है. उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत सबसे ज्यादा यात्री केरल में आए हैं.

फिलहाल की स्थिति

25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट सेवा के वापस शुरू होने के बाद अभी रोज़ाना करीब 65000-70,000 लोग हवाई सफर कर रहे हैं.

जबकि 25 मई को 30,000 लोगों ने हवाई सफर किया था

फिलहाल करीब 700 फ्लाइट्स रोज़ाना घरेलू रूट पर उड़ रही हैं

Zee Business Live TV

एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पूरी के मुताबिक अगले 1 हफ्ते में सरकार और कई डोमेस्टिक रूट और फ्लाइट फ्रीक्वेंसी को बढ़ाने जा रही है. इसका फायदा ना केवल डिमांड को पूरा करने में मिलेगा, साथ ही डॉमेस्टिक एयर ट्रैफिक वॉल्यूम को भी बढ़ाने में मिलेगा.

बता दें कि सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी गोएयर ने शुक्रवार को सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से जयपुर के लिए 180 यात्रियों के साथ पहली उड़ान भरी. कंपनी ने कहा कि उसके विमान ने कुवैत के स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर वहां से उड़ान भरी. वह 180 यात्रियों को लेकर जयपुर पहुंचा. यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा उपायों और दोनों देशों की सरकारों के दिशानिर्देशों का पालन किया गया.