ATF Price Hike News: विमान में इस्तेमाल होने वाले ईंधन (Fuel) यानी  एविएशन टर्बाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel) की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कीमतों में शनिवार को तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बीच पिछले दो माह में यह एटीएफ कीमतों में चौथी बढ़ोतरी है. लेकिन इसके उलट नई ऊंचाई छूने के बाद पेट्रोल और डीजल कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की प्राइस नोटिफिकेशन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 1,512.38 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी के साथ 52,491.16 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह 1 दिसंबर, 2020 से चौथी बढ़ोतरी है This is the fourth increase from December 1, 2020

एटीएफ कीमतों में यह 1 दिसंबर, 2020 से चौथी वृद्धि है. उस दिन एटीएफ के दाम 7.6 प्रतिशत या 3,288.38 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे. 16 दिसंबर को एटीएफ कीमतों में 6.3 प्रतिशत या 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर और एक जनवरी को 3.69 प्रतिशत या 1,817.62 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. एटीएफ कीमतों में प्रत्येक महीने की एक और 16 तारीख को बेंचमार्क इंटरनेशनल प्राइस के औसत मूल्य और पिछले पखवाड़े की विदेशी विनिमय दर के हिसाब से संशोधन होता है.

मुंबई में एटीएफ का दाम  ATF price in Mumbai

मुंबई में शनिवार को एटीएफ का दाम 49,083.65 रुपये से बढ़कर 50,596.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया. स्थानीय टैक्स की वजह से अलग-अलग राज्यों में एटीएफ के दाम कई तरह के होते हैं. हालांकि, शनिवार को पेट्रोल और डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली में 14 जनवरी को पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 84.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. मुंबई में यह 91.32 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि, मुंबई में डीजल का दाम 81.60 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर है. दिल्ली में डीजल 74.88 रुपये प्रति लीटर है.

एयरलाइंस कंपनियों पर बढ़ सकता है दबाव Airlines may come under pressure to increase fares

विमान ईंधन के दाम में बढ़ोतरी का असर विभिन्न एयरलाइन कंपनियों पर पड़ सकता है. बता दें, एक अनुमान के मुताबिक, एक एयरलाइन कंपनी की कुल लागत में विमान ईंधन की खपत के लिए 30-50 प्रतिशत पैसे खर्च होते हैं. कोरोना काल में एयरलाइन कंपनियों के ऊपर एक और एक्स्ट्रा खर्च का दबाव आएगा. अब एयरलाइंस कंपनियां फ्लाइट का किराया बढ़ाएंगी या नहीं, यह उनपर निर्भर करता है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें