Flight Urination Incident: बीते कुछ दिनों में फ्लाइट के अंदर पैसंजर्स के बवाल करने के मामलों में काफी इजाफा देखने को मिला है. आए दिए ऐसी कोई घटना सुनने को मिल जाती है. ऐसे ही एक मामले में एक पैसेंजर ने अपने को-पैसेंजर पर पेशाब कर दिया. ये मामला अमेरिकन एयरलाइंस का है, जो कि कल रात 9 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी है. ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने बताया कि American Airlines की फ्लाइट संख्या AA 292 में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एक भारतीय पैसेंजर ने नशे की हालत में एक को-पैसेंजर से बहस की और उस पर पेशाब कर दिया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लाइट के दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर उतरने के तुरंत बाद, चालक दल के सदस्यों ने घटना के संबंध में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अधिकारी से संपर्क किया. हवाई अड्डे की विमानन सुरक्षा ने संज्ञान लिया और पैसेंजर को एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ले गई.

मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं

एक अधिकारी ने बताया कि उक्त उपद्रवी पैसेंजर को शिकायतकर्ता के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए CISF के साथ संबंधित एयरलाइंस सुरक्षा द्वारा IGIA PS ले जाया गया. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. हालांकि अभी तक अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

पहले भी हो चुके हैं पेशाब कांड

बता दें कि विमान में पेशाब करने का ऐसा ही एक मामला पिछले महीने आया था, जब न्यूयॉर्क ने नई दिल्ली आने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में एक पैसेंजर को बीच हवा में एक अमेरिकी यात्री पर कथित तौर पर पेशाब करते हुए पकड़ा गया था. मामले पर कार्रवाई करते हुए एयरलाइन ने यात्री पर भविष्य में अपनी किसी भी उड़ान पर उड़ान भरने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था.

क्या था मामला

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) के DCP देवेश कुमार महला ने बताया, "हमें अमेरिकन एयरलाइंस से एक शिकायत मिली है जिसमें कहा गया है कि एक आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी आर्य वोहरा के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि उसने ठीक से व्यवहार नहीं किया और उपद्रव किया और सह-यात्री पर पेशाब भी किया. इस आधार पर शिकायत, हम आईपीसी और सिविल एविएशन एक्ट के तहत कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं. अन्य यात्रियों को इस तरह से व्यवहार करने या भविष्य में ऐसी कोई गतिविधि नहीं करने के लिए उनके खिलाफ सबसे मजबूत संभव कार्रवाई की जाएगी."

एयर इंडिया की फ्लाइट में भी पेशाब कांड

इससे पहले पिछले साल 26 नवंबर को, शंकर मिश्रा नाम के एक व्यक्ति ने एयर इंडिया (Air India) न्यूयॉर्क-नई दिल्ली उड़ान के बिजनेस क्लास में नशे की हालत में 70 वर्षीय महिला सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब किया था, लेकिन इस घटना की रिपोर्ट नहीं की गई थी. एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एयरलाइन चालक दल को घटना की सूचना देने में देरी के लिए जिम्मेदार ठहराया. मिश्रा को बाद में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें