एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलायंस एयर ने RCS (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम)-उड़ान योजना के तहत कलबुर्गी से बेंगलुरू और मैसूरु के लिए सीधी फ्लाइटें शुरू की हैं. कलबुर्गी हवाई अड्डे को भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने राज्य सरकार के सहयोग से बनाया है. यहां लोग काफी समय से एयर कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे. मांग को ध्यान में रखते हुए इस हवाई अड्डे को सरकार की RCS (उड़ान योजना) स्कीम के तहत चलाया जा रहा है. इस हवाई अड्डे के विकास से राज्य मुख्यालय और अन्य वाणिज्यिक केंद्रों के बीच सीधे संपर्क स्थापित हो सकेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थानीय लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

यहां स्थानीय लोगों के पास अब तक सिर्फ ट्रेन से यात्रा करने का विकल्प था जो 15 घंटे से अधिक समय लेता है. सड़क से 13 घंटे की यात्रा के बाद गुलबर्गा से मैसूरु तक पहुंचा जाता है. अब यहां के स्थानीय लोग 3 घंटे की फ्लाइट से सीधे अपने मैसूर पहुंच सकेंगे. इस रूट पर फ्लाइट शुरू करने से तीर्थयात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी.

 

 

यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

इस रूट पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए एलायंस एयर अपने 70 सीटर ओप्यूलेंट विमानों के जरिए इस रूट पर सेवाएं देगा. एलायंस एयर फिलहाल 59 गंतव्यों को जोड़ता है, कलबुर्गी के साथ एलायंस एयर के दायरे में 60 हवाई अड्डे होंगे. कलबुर्गी- बेंगलुरु -मैसूरु हवाई मार्ग पर फ्लाइटें शुरू होने के साथ ही, नागरिक उड्डयन मंत्रालय 238 रूटों पर RCS स्कीमों के तहत फ्लाइटें चला रहा है.