शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh jhunjhunwala)की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) की पहली कमर्शियल विमान सेवा आज 7 अगस्त से शुरू हो गई है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को ‘अकासा एयर’ की मुंबई से अहमदाबाद की पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.पहली फ्लाइट मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी है. अकासा ने किया ट्वीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकासा एयर की पहली फ्लाइट मुंबई-अहमदाबाद रूट के लिए है. पहली उड़ान के लिए उत्साहित अकासा एयर ने ट्विटर पर लिखा "आपको आकाश में देखने के लिए हम और इंतजार नहीं कर सकते! #ourFirstAkasa"

 

अकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी

 

अकासा एयर (Akasa Air Share) में सबसे अधिक बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की है. दोनों की मिलाकर कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है. विनय दुबे, संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, पीएआर कैपिटल वेंचर्स, कार्तिक वर्मा भी इसमें प्रमोटर हैं. झुनझुनवाला के बाद विनय दुबे की इसमें सबसे ज्यादा 16.13 फीसदी हिस्सेदारी है. विनय दुबे  कंपनी के सीईओ हैं. इन रूट्स के लिए भी मिलेंगी फ्लाइट

मुंबई-अहमदाबाद रूट के अलावा एयरलाइन क्रमशः 13 अगस्त और 19 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग और बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर सेवाएं शुरू करेगी. वहीं, 15 सितंबर, 2022 से चेन्नई और मुंबई के बीच नई डेली फ्लाइट शुरू होंगी." एयरलाइन कंपनी के अनुसार, मुंबई-अहमदाबाद उड़ानें सप्ताह में 26 बार संचालित होंगी, जबकि बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई उड़ानें प्रति सप्ताह 28 बार संचालित होंगी. पिछले महीने प्रसिद्ध निवेशक राकेश झुनझुनवाला और विमानन दिग्गज आदित्य घोष और विनय दूबे द्वारा संचालित अकासा एयर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से एयर ऑपरेटर प्रमाण पत्र मिला था. क्या है किराया?

मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बोइंग 737 मैक्स प्लेन के जरिये आकासा एयर की कमर्शियल फ्लाइट्स की शुरुआत होगी. एयरलाइन ने मुंबई-अहमदाबाद रूट पर एक तरफ का न्यूनतम किराया 3,948 रुपये रखा है. इस रूट पर दूसरी एयरलाइंस का किराया 4,262 रुपये है. 22 जुलाई को कंपनी ने टिकटों की बुकिंग शुरू की थी. कुछ घंटों में सभी टिकट बिक गई थीं. सर्विस में बहुत कुछ होगा खास

आकासा एयरलाइन ने कुल 72 विमानों का ऑर्डर दिया है. इनमें से 18 विमानों की डिलीवरी मार्च, 2023 तक होनी है. इसके बाद अगले चार वर्षों के दौरान बाकी 54 विमानों की आपूर्ति मिलेगी. आकासा एयर के विमानों में सीटों की एक ही श्रेणी होगी.शुरुआती दौर में आकासा एयर की उड़ानें मेट्रो शहरों से टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए होगी.