ATF Price Hike: प्लेन से सफर करना अब लोगों के लिए और भी महंगा हो सकता है. इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इसी के चलते महीने में दूसरी बार ATF के दाम बढ़ा दिए हैं. यानी की विभान ईंधन (Aviation Turbine Fuel) 4.2 फीसदी महंगा हो गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात की जानकारी सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने दी है. उनके मुताबिक, दिल्ली में एटीएफ की कीमतें 3,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर या 4.25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 79,294.91 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई हैं. ATF के दाम इस महीने में दूसरी बार बढ़ाए गए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ATF की कीमतों में दूसरी बार हुआ बदलाव

आपको बता दें जनवरी 2022 में इससे पहले भी एटीएफ (ATF) कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. विमान ईंधन के दाम एक जनवरी को 2,039.63 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.75  फीसदी बढ़ाए गए थे, उस समय ये 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया. इससे पहले दिसंबर के महीने में एटीएफ (ATF) की कीमतों में दो बार कटौती की गई थी.

नवंबर के महीने में जेट ईंधन की कीमत 80,835.04 रुपये प्रति किलोलीटर की ऊंचाई पर थी. वहीं, 15 दिसंबर को ATF की कीमतों में 6,812.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 8.4 फीसदी की कटौती की गई थी. लेकिन, एक बार फिर एटीएफ की कीमत में इजाफा हुआ है. 

2 बार महीने के अंदर कीमतों में होता है संशोधन

बता दें कि एक महीने में दो बार जेट ईंधन की कीमतों में 1 और 16 तारीख को संशोधन किया जाता है. वैसे, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम में काफी उतार-चढ़ाव रहा है. ब्रेंट कच्चा तेल 5 नवंबर, 2021 को 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर था. वहीं, अगर एक दिसंबर की बात करें तो ये घटकर 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. उसके बाद से इसके दाम बढ़ रहे हैं और यह 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.