Air Travel new guidelines: अगर आप आने वाले दिनों में एयर ट्रैवल करने जा रहे हैं तो आपको थोड़ी खास तैयारी करनी पड़ेगी. अगर आप इसमें लापरवाही करेंगे तो आपको परेशानी भी उठानी पड़ सकती है. इसका बड़ा कारण कुछ राज्यों में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी होना है. इसको लेकर कई राज्य सरकारों ने अपने-अपने लेवल पर फैसले किए हैं. इसी का असर है कि एयरलाइंस कंपनियों को इसका पालन करना है. एयरलाइंस ने भी पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी किए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र से बेंगलुरु जा रहें हैं तो नोट कर लें नियम (If you are going to Bengaluru from Maharashtra, note the rules)

एयर एशिया इंडिया (Air Asia India) ने अपने पैसेंजर्स को जारी की गई एडवाइजरी में कहा है कि अगर आप आप महाराष्ट्र (Maharashtra) से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आने वाले हैं तो आपके पास कोविड टेस्ट का निगेटिव RT-PCR सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही यह सर्टिफिकेट 72 घंटे से ज्यादा पुराना भी नहीं होना चाहिए. दरअसल, कर्नाटक स्टेट अथॉरिटीज ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं.

गोएयर ने भी एडवाइजरी जारी की (GoAir also issued advisory)

इसी तरह एक और घरेलू एयरलाइन कंपनी गोएयर ने भी एडवाइजरी में कहा है कि वैसे सभी पैसेंजर्स जो दिल्ली-एनसीआर, गोवा, गुजरात, केरल, और राजस्थान से महाराष्ट्र के लिए सफर कर रहे हैं, उनके पास भी कोविड-19 निगेटिव RT-PCR सर्टिफिकेट (Covid-19 negative RT-PCR certificate) होना चाहिए. ऐसा न होने पर आपको ट्रैवल के दौरान रोका जा सकता है. इसलिए समय रहते अपना कोविड-19 सर्टिफिकेट रेडी कर लें. 

देशों से भारत आ रहे हैं तो कल से नया नियम (travelling to India from abroad, then the new rule from tomorrow

स्पाइसजेट (Spicejet) ने भी वैसे पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है जो विदेशों से भारत आ रहे हैं. ऐसे पैसेंजर्स के लिए भी कोविड-19 निगेटिव RT-PCR सर्टिफिकेट जरूरी किया गया है.

रिपोर्ट फ्लाइट की टाइमिंग से मैक्सिमम 72 घंटे के अंदर का होना जरूरी है. ऑरिजिनल सर्टिफिकेट भी साथ रखना होगा. साथ ही स्मार्टफोन में आरोग्य सेतू ऐप भी इन्स्टॉल्ड होना चाहिए. यह नियम 22 फरवरी 2021 से लागू है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.