अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा की तारीख अब करीब आ रही है. इसी बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेंगलुरु और अयोध्या के बीच पहली एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान का उद्घाटन आज कर दिया है. इसी बीच कोलकाता और अयोध्‍या के बीच भी उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखा दी गई है. इस बीच यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ में कोलकाता और अयोध्‍या के बीच पहली फ्लाइट का बोर्डिंग पास भी स्‍वीकार किया.

कई मायनों में खास है अयोध्‍या एयरपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि अयोध्या में बनने वाले एयरपोर्ट का नाम वाल्मिकी रामायण रखा गया है. इस अत्‍याधुनिक एयरपोर्ट के पहले चरण को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर है, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा. टर्मिनल भवन का आगे का हिस्‍सा अयोध्या के आसन्‍न श्रीराम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है. टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग और वॉल पेटिंग्स से सजाया गया है. 

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्‍ठा

22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस दिन का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्‍ठा पूजन विधि शुरू हो चुकी है. इस बीच समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं को 121 आचार्य मिलकर पूरा कराएंगे. गणेशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे और काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम अतिथिगण मौजूद रहेंगे.