Air India latest news: हाल ही में सरकार से खरीदी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को टाटा ग्रुप अब नई उड़ान देने की तैयारी करने लगी है. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (Tata Sons Chairman N Chandrasekaran) ने बुधवार को कहा कि टाटा ग्रुप एयर इंडिया (Air India) को वित्तीय रूप से मजबूत बनाएगा. विमानों को अपडेट करेगा. एयरलाइन को इंटरनेशनल लेवल पर टेक्नोलॉजी की दृष्टि से सबसे हाईटेक एयरलाइन बनाएगा. चंद्रशेखरन ने बुधवार को दुनियाभर में एयर इंडिया के कर्मचारियों को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए यह भरोसा दिलाया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत को दुनिया के हर हिस्से से जोड़ने का है इरादा

खबर के मुताबिक, एयरलाइन को फिर से सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए संगठन को फिर से डिजाइन किया जाएगा. इसके लिए एक बड़े बदलाव की जरूरत होगी, शायद सबसे बड़े परिवर्तन की. उन्होंने कहा कि एयरलाइन कंपनी अपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एक्सेस को और बढ़ाएगी. हमारा इरादा भारत को दुनिया के हर हिस्से से जोड़ने का है.

इन क्षेत्रों पर कंपनी का होगा फोकस

चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया को अपने साथ जोड़कर टाटा समूह को 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. हम पहले ही ताज होटल, तनिष्क, टाटा नमक और जगुआर लैंड रोवर सहित अपने अलग-अलग ब्रांडों के जरिये 60 करोड़ भारतीयों के जीवन से जुड़े हैं. उन्होंने चार प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की, जिनपर एयर इंडिया नए प्रबंधन के तहत ध्यान केंद्रित करेगी. ये हैं- सर्वोत्तम ग्राहक सेवा, इसे दुनिया में टेक्नोलॉजी की दृष्टि से सबसे हाईटेक एयरलाइन बनाना और बेड़े और आतिथ्य का अपग्रेडेशन और मॉडर्नाइजेशन.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बेड़े को अपग्रेड करेंगे

Air India के बेड़े के आधुनिकीकरण पर चंद्रशेखरन ने कहा कि हम अपने बेड़े को अपग्रेड करेंगे. हम अपने बेड़े को आधुनिक बनाएंगे. हम बेड़े में नए विमान लाएंगे, हम अपनी पहुंच का विस्तार करेंगे. उन्होंने कहा कि हम न सिर्फ विमानों की संख्या में बढ़ोतरी करेंगे, जो छोटे और बड़े आकार के होंगे, बल्कि हम कई नए डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरेंगे. हालांकि, चंद्रशेखरन ने बेड़े के संदर्भ में कहा कि मुझे पता है कि हमें इसके लिए काम करना है. हम इसे तत्काल आधार पर हल करेंगे.