Air INDIA VRS: एयर इंडिया कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. एयर इंडिया के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब Voluntary retirement service की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया गया है.  अब एयर इंडिया कर्मचारी 31 मई तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले इसकी डेडलाइन 30 अप्रैल थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च में VRS की हुई थी घोषणा एयर इंडिया ने मार्च में घोषणा की थी कि वीआरएस ऑफर स्थाई जनरल कैडर ऑफिसर्स के लिए है जिनकी आयु 40 साल से ज्यादा है और जिन्होंने 5 साल से ज्यादा समय तक लगातार एयरलाइंस के साथ काम किया है. इसके अलावा इस वीआरएस स्कीम में वैसे क्लर्किल और अनस्किल्ड कैटेगरी के कर्मचारी भी हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने पांच साल तक लगातार कंपनी के साथ जुड़े रहे हैं. पहले 30 अप्रैल तक थी आवेदन की डेट एयर इंडिया का वीआरएस का ऑफर पहले 17 मार्च से 30 अप्रैल 2023 तक खुला था. जिसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया. अगर कोई कर्मचारी इसके लिए अप्लाई करना चाहता है तो जल्द ही आवेदन कर सकते है. इन कर्मचारियों को वन-टाइन बेनेफिट के तौर पर 1 लाख तक मुआवजा भी दिया जाएगा. 2022 में आई थी VRS स्कीम पिछले साल जून में एयर इंडिया अपने कर्मचारियों के लिए VRS स्कीम लेकर आई थी. एयर इंडिया के स्थायी कर्मचारियों की कुछ मांगे थी. जिसमें VRS के अलावा कुछ जरुरी बेनिफिट्स की मांग थी. Air India ने 6 महीने में जोड़े 3,800 से अधिक कर्मचारी Air India ने पिछले 6 महीने में 3,800 से अधिक कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है. एयर इंडिया ने अगले पांच साल में अपनी सूरत बदलने के लिए 29 नई पॉलिसी को लॉन्च किया है. एयरलाइन अपने 5 साल के ट्रांसफॉर्मेशन प्लान के पहले फेज को पूरा करने वाली है. एयर इंडिया के ट्रांसफॉरमेशन का ये पहला फेज Taxi था, जिसमें एयर इंडिया अपने लीगेसी इश्यू को ठीक करते हुए भविष्य के विकास के लिए रास्ता बनाना था. इसके बाद एयर इंडिया के ट्रांसफॉर्मेशन का दूसरा चरण Take Off शुरू होगा, जहां एयरलाइन अपने प्लेटफॉर्म. प्रोसेस और सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए काम करेगी.   टैक्सी फेज के समापन पर Air India के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने कहा कि एयरलाइन ने एक साथ मिलकर अपने ट्रांसफॉरमेशन के पहले 6 महीने एक कॉमन इश्यू पर काम किया और कई मुद्दों को निपटने में सफलता हासिल की. इस फेज में हम विकास के लिए नींव स्थापित करने में भी एक लंबा सफर तय किया है. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, एयर इंडिया अपने निवेशों को भी बढ़ता हुए देखेगी