भारत सरकार दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन में फंसे भारतियों को निकाल कर वापस अपने देश लाने के लिए वंदे भारत मिशन चला रही है. इस मिशन के तहत ऑस्ट्रेलिया में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए और भारत में फंसे लोगों को ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए एयर इंडिया की ओर से 1 से 14 जुलाई के बीच फ्लाइटें चलाई जाएंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 8 फ्लाइटें चलाएगा. इसमें से 4 फ्लाइटें सिडनी और  4 फ्लाइटें मेलबर्न जाएंगी. इन फ्लाइटों के लिए टिकटों की बुकिंग सिर्फ एयर इंडिया की वेबसाइट से की जा सकेगी. एयर इंडिया की वेबसाइट से ये बुकिंग 28 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी. ऐसे में आप अपनी टिकट जल्द से जल्द बुक कर लें.

  

Coronavirus mahamari के कारण दुनियाभर में एविएशन इंडस्‍ट्री ठप पड़ी है. खासकर इंटरनेशनल फ्लाइट एकदम नहीं उड़ रही हैं. इस बीच DGCA ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों (International Passenger flights) के उड़ने पर लगी रोक को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. यह पाबंदी सभी मालवाहक उड़ानों और DGCA द्वारा विशेष रूप से जरूरी सर्विस पर लागू नहीं होगी.

 

सर्कुलर में कहा गया है कि फैसला हुआ है कि भारत आने वाली-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवा 15 जुलाई 2020 की रात 11:59 बजे तक नहीं उड़ेंगी. इससे पहले 20 जून को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं का फिर से शुरू होना दूसरे देश की इजाजत पर निर्भर करेगा.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Air India और अन्य निजी घरेलू एयरलाइन्स वंदे भारत मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन कर रही हैं. केंद्र सरकार ने विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को लाने और यहां अटके विदेशियों को उनके देश पहुंचाने के लिए 6 मई को मिशन की शुरुआत की थी.