Tata Group के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने आज एयरबस (Airbus) और बोइंग (Boeing) के साथ 470 विमान प्राप्त करने के एक खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किया. इस साल फरवरी में एयर इंडिया 70 बिलियन डॉलर के अपने इस सौदे का ऐलान किया था, जिसके बाद एयरलाइन का बेड़ा और भी बड़ा हो जाएगा. Air India ने खरीद समझौते पर ये हस्ताक्षर पेरिस एयर शो (Paris Air Show) में किया. 

इन विमानों का दिया है ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया के फर्म ऑर्डर में 34 A350-1000, छह A350-900, 20 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 10 बोइंग 777X वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट, साथ ही 140 एयरबस A320neo, 70 एयरबस A321neo और 190 बोइंग 737MAX नैरोबॉडी एयरक्राफ्ट शामिल हैं.

 

टाटा संस (Tata Sons) और एयर इंडिया के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने कहा, "यह ऐतिहासिक कदम एयर इंडिया (Air India) को दीर्घकालिक विकास और सफलता के लिए आगे बढ़ाता है, हमें पूरी उम्मीद है कि यह दुनिया के लिए आधुनिक विमानन का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करने के लिए एक साथ आएगा."

Air India के CEO और MD, कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने कहा, "हमारे महत्वाकांक्षी बेड़े के नवीनीकरण और विस्तार कार्यक्रम से एयर इंडिया पांच साल के भीतर हमारे रूट नेटवर्क में सबसे उन्नत और ईंधन कुशल विमान संचालित करेगी. ग्लोबल एयरलाइन के पुनर्निर्माण के लिए इस यात्रा में अपने सभी भागीदारों के साथ काम करने पर हमें गर्व है, जो भारत को दुनिया भर में अधिक आत्मविश्वास वाली मुद्रा में दर्शाता है."

तेजी से अपना बेड़ा बढ़ा रही है कंपनी

Airbus की कंपनी Satair और बोइंग ग्लोबल सर्विसेज (Boeing Global Services) एयर इंडिया को पुर्जों और रखरखाव के प्रावधान, डिजिटल एप्लिकेशन और संशोधन सेवाओं सहित समाधानों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ सहयोग करेंगे. एयरबस A350 इस वर्ष के अंत में नए विमानों की डिलीवरी का नेतृत्व करेगा, जिसमें अधिकांश ऑर्डर 2025 के मध्य से आने वाले हैं.

एयर इंडिया ने अपने बेड़े और नेटवर्क विस्तार में तेजी लाने के लिए पहले ही लीज पर लिए गए 11 बी777 और 25 ए320 विमानों की डिलीवरी लेना शुरू कर दिया है.

इंडिगों ने दिया है 500 विमानों का ऑर्डर

इंडिगो एयरलाइन (IndiGo) ने भी एयरबस (Airbus) को एक साथ 500 नैरो-बॉडी विमानों के लिए एक बड़ा ऑर्डर देने का ऐलान किया है. यह किसी भी एयरलाइन द्वारा Airbus को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. वर्तमान में इंडिगो एयरलाइन के पास 300 से ज्यादा विमान है. वहीं, इसके पहले 480 विमानों के ऑर्डर हैं, जिसकी डिलीवरी अभी बाकी है. इंडिगो को विमानों की ये डिलीवरी 2030-2035 के बीच मिलने वाली है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें