Air India: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) के कर्मचारियों की नई यूनिफॉर्म से मैचिंग भारत का पहला एयरबस A350 विमान दिल्ली पहुंच चुका है. एयर इंडिया का पहला एयरबस A350-900 दिल्ली पहुंच गया है. भारत पहुंचने पर इस विमान का जोरदार स्वागत किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

दिल्ली पहुंचा एयरबस A350-900 विमान विमान फ्रांस के टूलूज़ में एयरबस सुविधा से शनिवार को 13:46 बजे (स्थानीय समय) नई दिल्ली पहुंचा. एयर इंडिया की वरिष्ठ कमांडर कैप्टन मोनिका बत्रा वैद्य इस विमान की सीनियर कमांडर के रूप में विमान में शामिल थीं. एक दशक से अधिक समय में भारत में पहला नया वाइड-बॉडी बेड़ा प्रकार शामिल किया गया है, और इस प्रकार, A350 उड़ाने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है. एयर इंडिया 2012 में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े को शामिल करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन भी थी. एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि यह क्षण एयर इंडिया में सभी के लिए एक यादगार दिन है. हाल ही में जारी हुई थी क्रू मेंम्बर्स की नई ड्रेस मनीष मल्होत्रा ने Air India के क्रू मेंम्बर्स का ड्रेस डिजाइन किया था. एयर इंडिया के पायलट क्रू की डिजाइन की गई नई ड्रेस, मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस को एयर इंडिया ने 12 दिसंबर को अनवील किया था. एयर इंडिया ने अपने पायलट क्रू के लिए इस ड्रेस को ही लागू किया है. इससे पहले टाटा समूह के मालिकाना हक वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने लोगो और लिवरी (आउटफिट) बदलने के बाद अपने विमान ए 350 का पहला लुक जारी कर दिया है. कंपनी ने पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी.विमान की तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, यहां टूलूज़ में पेंट की शॉप पर हमारी नई पोशाक (न्यू लिवरी) में राजसी ए350 का पहला लुक है. एयरलाइन बिजनेस को मजबूत करेगा टाटा एयर इंडिया ने इस साल जून में एयरबस और बोइंग के साथ इन विमानों के अधिग्रहण के लिए खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. अभी एयर इंडिया के पास 116 विमानों का बेड़ा है, जिसमें 49 ‘वाइड बॉडी’ (चौड़े) विमान शामिल हैं. वहीं टाटा समूह अपने एयरलाइन बिजनेस को मजबूत करने की प्रक्रिया में है, जिसके तहत एआईएक्स कनेक्ट का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ फ्यूजन हो रहा है और विस्तारा का एअर इंडिया के साथ फ्यूजन किया जाएगा. बता दें कि  विस्तारा टाटा और सिंगापुर एयरलाइन का एक जॉइंट वेंचर है और सिंगापुर एयरलाइन की वाहक में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है.