Air India flights frequency increased: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी में से एक एयर इंडिया लगातार अपनी फ्लाइट्स में विस्तार कर रही है. इसी कड़ी में एयरलाइन कंपनी ने हफ्ते में चलने वाली कई इंटरनेशनल फ्लाइंट्स में बढ़ोत्तरी की है. एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया कि मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट से थाइलैंड और इजरायल जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाया जा रहा है.        

हफ्ते में सातों दिन चलेगी ये फ्लाइट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया के आधिकारिक ट्वीट के मुताबिक मुंबई-बैंकॉक और मुंबई की फ्लाइट्स (AI Mumbai-Bangkok-Mumbai- 330/331) पहले हफ्ते में चार दिन चलती थी. अब ये हफ्ते सात दिनों तक चलेगी. दिल्ली- बैंकॉक-दिल्ली (Ai Delhi- Bangkok-Delhi 332/333) की फ्लाइट्स हफ्ते में चार दिन  के बजाय अब हफ्ते में सातों दिन तक चलेगी. दिल्ली-हॉन्ग कॉन्ग-दिल्ली (AI Delhi-Bangkok-Delhi 314/315) हफ्ते में दो दिन चलती थी. ये फ्लाइट्स अब हफ्ते में तीन दिन तक चलेगी.  

हफ्ते में पांच दिन तक चलेगी ये फ्लाइट्स 

एयर इंडिया के ट्वीट्स के मुताबिक दिल्ली- सियोल-दिल्ली (AI 312/313 Delhi-Seoul-Delhi) हफ्ते में चार दिन तक चलेगी. अभी तक ये हफ्ते में तीन दिन तक चलती थी. दिल्ली-तल अवीव- याफो-दिल्ली (AI Delhi-Tel Aviv-Yafo-Delhi 139/140) की फ्लाइट्स  अब हफ्ते में पांच दिन चलेगी. इससे पहले ये फ्लाइट्स हफ्ते में तीन दिन तक चलती थी. गौरतलब है कि एयर इंडिया ने इससे पहले फ्लाइट्स में सर्व किए जाने वाले मेन्यू में भी बदलाव किया है.  अब विदेशी पैसेंजर्स भी भारतीय पकवानों का स्वाद ले सकेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फूड के अलावा ड्रिंक मेन्यू में भी चेंज किए गए हैं. इसके तहत ड्रिंक मेन्यू में कई तरह की प्रीमियम ब्रांड की व्हिस्की, वोदका और बियर को शामिल किया गया है. इसके अलावा एयर इंडिया ने अपनी महिला कर्मचारियों को 26 हफ्ते मैटरनिटी लीव देने का फैसला किया है. ये सभी नए नियम एक अप्रैल 2023 से लागू हो गए हैं.