Air India FogCare: सर्दियों में घने कोहरे और खराब मौसम के चलते अक्सर फ्लाइट कैंसिल या लेट हो जाती है. इसके चलके कई बार पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पैसेंजर्स को इस समस्या से थोड़ी राहत देते हुए Air India ने FogCare Initiative का एलान किया है. इस प्रोग्राम के तहत सर्दियों के मौसम के दौरान दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपनी बुकिंग को रीशेड्यूल या कैंसिल करने की अनुमति दी जाएगी. यह इजाजत उस स्थिति में दी जाएगी, जब फ्लाइट के कोहरे के प्रभाव से देरी से उड़ान भरने की संभावना होगी. 

बिना एक्स्ट्रा चार्ज के कैंसिल कराएं फ्लाइट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों के मुताबिक, यह पिछली सर्दियों में शुरू की गई फॉगकेयर (Air India FogCare) पहल का हिस्सा है. Air India कोहरे से प्रभावित पैसेंजर्स को सहायता प्रदान करेगी और उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने टिकट को रीशेड्यूल या कैंसिल करने के आसान विकल्प प्रदान करेगी.

एयर इंडिया (Air India) के मुख्य ग्राहक अनुभव अधिकारी राजेश डोगरा ने कहा, "फॉगकेयर पहल असुविधा कम करने का ईमानदार प्रयास है, जिनकी उड़ानें कोहरे से प्रभावित होने की संभावना है. यह नेटवर्क शेड्यूल अखंडता बनाए रखने में भी मदद करेगा."

कोहरे के चादर से ढंकी दिल्ली 

दिल्ली में बुधवार को बहुत घना कोहरा छाया रहा, जिससे शहर में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से भी कम हो गई. घने कोहरे के कारण 40 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है. इसमें आठ अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान, चार अंतरराष्ट्रीय आगमन, 22 घरेलू प्रस्थान और पांच घरेलू आगमन में व्यवधान शामिल हैं.