AIR INDIA Express: टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस इस साल के आखिर तक इंटरनेशनल पैसेंजर की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए अपने 24 विमानों के बेड़े में चार बोइंग-737 विमान शामिल कर सकती है. एयरलाइन (Air India Express) सूत्रों से यह जानकारी मिली है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि महामारी से संबंधित सभी बैन के हटने के बाद विमानन क्षेत्र की मांग में तेजी आई है. इसके लिए कम समय में ही क्षमता बढ़ाने के लिए ‘ड्राई लीजिंग’ ही एक ऑप्शन है ड्राई लीजिंग में कोई कंपनी सिर्फ विमान ही पट्टे पर लेती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में बोइंग 737 विमान

खबर के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में फिलहाल 24 बोइंग 737 विमान हैं. एक सूत्र ने बताया कि महामारी से संबंधित ज्यादातर बैन के हटने के बाद इंटरनेशनल ट्रैवल  की डिमांड तेज हुई है. पैसेंकी संख्या में उछाल देखा जा रहा है. सूत्र ने कहा कि एयरलाइन (Air India Express) क्षमता बढ़ाने के इरादे से ड्राई लीज पर चार विमान ले सकती है. नए विमानों  का इस्तेमाल कुछ रूट्स पर फेरे बढ़ाने के लिए किया जाएगा.

फेरे बढ़ाने और मौजूदा रूट्स को मजबूत करने में होगा इस्तेमाल

एक दूसरे सूत्र ने कहा कि आप चार एक्स्ट्रा विमानों के साथ नए रूट पर नहीं खोल सकते. इन विमानों का इस्तेमाल सिर्फ फेरे बढ़ाने और मौजूदा रूट्स को मजबूत करने के लिए किया जाएगा. फिलहाल एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) 100 से ज्यादा डेली फ्लाइट्स के साथ भारत में 11 और विदेशों में 13 एयरपोर्ट पर ऑपरेशन करती है. सूत्र ने कहा कि चार और विमानों के शामिल होने से बेड़े का विस्तार 28 विमानों तक हो जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

टाटा ग्रुप एयर इंडिया (Air India) को वित्तीय रूप से मजबूत बनाएगा.विमानों को अपडेट करेगा.एयरलाइन को इंटरनेशनल लेवल पर टेक्नोलॉजी की दृष्टि से सबसे हाईटेक एयरलाइन बनाएगा. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बीते फरवरी में यह बात कही थी. बता दें, एयर इंडिया (Air India को टाटा समूह ने सरकार से खरीद लिया है.