तेल (Petrol Diesel rate) की महंगाई की मार अब Aviation sector पर पड़ी है. शुक्रवार को देश में घरेलू विमानों (Domestic Flights) का किराया 5 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है. सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) के Tweet में ATF रेट बढ़ने की खबर मिली.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ATF में लगातार हो रही बढ़ोतरी

Tweet के मुताबिक एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर घरेलू विमानों का किराया 5 प्रतिशत बढ़ाया गया है. इस कारण हवाई यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है. पुरी ने बताया कि हवाई यात्रा के अधिकतम किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

एक महीने पहले भी बढ़ाया था किराया (Air Fare Hike)

इससे एक महीने पहले सरकार ने एयरलाइंस के न्यूनतम किराए में 10 फीसदी और अधिकतम किराए में 30 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. जबकि बीते साल मई में शेड्यूल्ड डोमेस्टिक फ्लाइट को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए घरेलू विमानों को फ्लाइट ड्यूरेशन के आधार पर 7 स्तर पर बांट दिया गया था. इसके तहत 40 मिनट, 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट, 180-210 मिनट के हिसाब से फ्लाइट का किराया तय किया गया था. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें