Air Akasa, Air India tickets Discounts, Promo Codes: गर्मियों की छुट्टियों के लिए फ्लाइट्स में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है. वहीं, कई बड़ी एयरलाइन कंपनियां यात्रियों को फ्लाइट टिकट्स पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. एयर अकासा और एयर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए भारी डिस्काउंट्स का ऑफर दिया है. हालांकि, ये छूट केवल कुछ वक्त के लिए वैध है.    

एयर अकासा ने की ट्रैवल कार्निवल की घोषणा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन कंपनी एयर अकासा ने ट्रैवल कार्निवल की घोषणा की है. इसके तहत फ्लाइट्स टिकट में सात फीसदी की सीधी छूट मिल रही है. वहीं, कुछ चुनिंदा सीटों पर 50 फीसदी तक भी छूट मिल रही है. ऑफर की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हो गई है. ये छूट 31 मार्च 2023 तक ही वैध होगी. आपको बता दें कि एयर अकासा के छूट का फायदा भारत के 17 डेस्टिनेशन्स पर जाने वाली 700 साप्ताहिक फ्लाइट्स पर ही उठा सकते हैं. छूट पाने के लिए TRAVEL7 प्रोमो कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.  

एयर इंडिया ने भी दिया ये मौका 

एयर इंडिया ने भी अपने कस्टमर्स को खास मौका दिया है. एयर इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि, 'एयर इंडिया ने प्वाइंट्स, टायर बेनिफिट्स और स्टेट्स को 30 जून 2023 तक बढ़ा दिया है. एयर इंडिया के मेंबर्स बोनस एक्सटेंशन का फायदा 31 दिसंबर 2023 तक भी उठा सकते हैं. इसके लिए यदि आप जून 2023 तक केवल एक अक्यूरल और रिडेंपशन एक्टिविटी हुई है तो आप दिसंबर 2023 तक प्वाइंट्स का फायदा उठा सकते हैं.   

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पीटीआई से बातचीत में अकासा एयर के सीईओ और फाउंडर विनय दुबे ने बताया कि वह मार्च 2024 तक एक हजार लोगों को नौकरी देने का प्लान बना रहे हैं. इसके अलावा वह इस साल 100 से अधिक एयरक्राफ्ट के ऑर्डर दे सकते हैं.