Airbus in India: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal)ने कहा कि वह भारत में हवाई जहाजों की मैनुफैक्चरिंग शुरू करने के लिये एयरक्राफ्ट (Aircraft) बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी एयरबस (Airbus) को तैयार करने की जोरदार कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने देश के पहले खिलौना मेला 2021 में सीईओ सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हम खिलौना क्षेत्र में विश्व भर में वर्चस्व बनाना चाह रहे हैं और इससे कुछ भी कम एक भयानक निराशा होगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उन्होंने इस मौके पर बचपन का एक अनुभव साझा किया. जब उन्हें जहाज वाले खिलौने को देखकर खिलौना विनिर्माता बनने की प्रेरणा मिली थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोशिशें लगातार जारी (Efforts continue)

खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हालांकि यह अलग मसला है और मुझे नहीं लगता कि अब मैं ऐसा कर सकूंगा, लेकिन मैं एयरबस को इस बात पर तैयार करने का प्रयास कर रहा हूं कि वह भारत आए और यहां विमानों की मैनुफैक्चरिंग शुरू करे. उन्होंने कहा कि खिलौना समूहों को सहायता प्रदान करने, कारोबारी माहौल को आसान बनाने, पर्यावरण मंजूरी पाने और गुणवत्ता नियमों का अनुपालन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

इम्पोर्ट की वर्तमान स्थिति को बदलेंगे (Will change the current state of import)

गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, यह सरकार 85 प्रतिशत इम्पोर्ट की वर्तमान स्थिति को बदलने और खिलौनों के 15 प्रतिशत स्वदेशी उत्पादन को बदलने पर काम करेगी. बता दें, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Airbus ने पिछले साल कोरोनाकाल में भारतीय एयरलाइन कंपनियों को 57 एयरक्राफ्ट की सप्लाई की थी. इसके अलावा दुनियाभर में इस दौरान 566 एयरक्राफ्ट की सप्लाई की थी. 

एयरबस की टैक्सेसन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर चिंता (Airbus concerns about taxation and infrastructure)

एयरबस ने पहले भी भारत में टैक्सेसन  (taxation) और इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) को लेकर चिंताएं जाहिर की हैं. कंपनी के सीईओ ने बीते साल कहा था कि हमें उम्मीद है कि भारत इन मुद्दों पर काम करेगा. कंपनी ने कहा था कि भारत में एविएशन इंडस्ट्री में जबरदस्त संभावनाएं हैं. कंपनी ने यह इच्छा जताई थी कि हम मेक इन इंडिया प्लेन बनाना चाहते हैं.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.