Weather Update: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Monsoon) करीब दो हफ्ते के बाद 19 अगस्त से फिर से उत्तर भारत में सक्रिय होगा. यह जानकारी बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आईएमडी (India Meteorological Department ) ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर 19 से 21 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.

20 से 22 अगस्त तक भारी बारिश होगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 20-21 अगस्त को बारिश होने का अनुमान है. बिहार के कुछ स्थानों पर 20-22 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा वाले क्षेत्रों में 18 और 19 अगस्त को, मध्यप्रदेश में 18 से 20 अगस्त को, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त को बारिश हो सकती है.

पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले दो दिनों तक बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत और हिमालय के पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त के आखिरी 10 दिनों में दिल्ली में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. अनुमान के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक दवाब डेवलप हो रहा है. यह दबाव पश्चिम दिशा में दक्षिण मध्य प्रदेश से होकर गुजरेगी और मॉनसून की ट्रफ खींचेगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

मॉनसून ने इस साल मौसम विभाग को खूब छकाया

मॉनसून ने इस साल मौसम विभाग को खूब छकाया है. मौसम विभाग का 21 प्रतिशत पूर्वानुमान या भविष्यवाणियां मॉनसून के आगे गलत साबित हुईं हैं. पिछले साल से तुलना की जाए तो पिछले सिर्फ 16 प्रतिशत पूर्वानुमान ही गलत साबित हुए थे. राजधानी दिल्ली में इस बार मॉनसून का सबकुछ उलट-पुलट रहा. वह अपने तय समय से 16 दिन की देरी से पहुंचा. जुलाई में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई. अगस्त में अभी तक बहुत कम बारिश हुई है.