मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया लिमिटेड की नई वैगन आर 23 जनवरी 2019 को लॉन्‍च होगी. इसका मुकाबला 2018 में नए अवतार में आई Hyundai सैंट्रो से है. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो नई वैगन आर के बारे में कहा जा रहा है कि वह सबसे आधुनिक कार होगी और दिखने में यह मिनी अर्टिगा लगती है. हालांकि कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इसे अलॉय व्‍हील बेस में देगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैगनआर सिर्फ 2 पेट्रोल इंजन में लॉन्च होगी. इनमें 1.0 लीटर और 1.2 लीटर क्षमता का पेट्रोल इंजन होगा. दोनों इंजन ऑप्शन के V और Z वेरिएंट में AMT गियरबॉक्स मिलेगा. यह साफ नहीं है कंपनी इसका CNG वैरिएंट भी साथ में उतारेगी या बाद में. 

वैगनआर का CNG मॉडल सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा है. मौजूदा वैगनआर के L और O वैरिएंट में CNG किट आती है. वैगनआर CNG Lxi की कीमत 4.73 लाख रुपए है. वहीं, CNG Lxi (O) की कीमत 4.92 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली). हालांकि, CNG मॉडल की कीमत रेगुलर मॉडल के मुकाबले 40,000 से 50,000 रुपए महंगी होती है.

मौजूदा वैगन आर में भी कंपनी 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दे रही है. वहीं, इसी इंजन ऑप्शन में CNG वर्जन भी उपलब्ध है. लेकिन, दो दिन बाद लॉन्च होने वाली वैगनआर में CNG ऑप्शन होगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं है. नई मारुति वैगन आर की ऊंचाई पहले वाले मॉडलों से कम है. लेकिन कार की लंबाई कुछ ज्‍यादा है. कार की नई खेप लॉन्चिंग से पहले डीलरों के पास पहुंच गई है. साथ ही कंपनी ने इसका प्रोडक्‍शन भी तेज कर दिया है.

कंपनी की ओर से कार के लुक को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि फ्रंट हेडलैम्‍प का डिजाइन बदला हुआ है. इंटीरियर डिजाइन मौजूदा मॉडल से एकदम अलग है. यह बीज एंड ब्राउन थीम कलर थीम में दिया गया है. सेंटर कंसोल में टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम लगा है.

नया थ्री स्‍पोक मल्‍टीफंक्‍शन स्‍टीयरिंग व्‍हील है और इस पर एल्‍यूमीनियम फिनिश है. स्‍पीडोमीटर भी अलग तरीके का है. इसे Heartect प्‍लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.