Volvo XC40 Recharge Booking Starts: स्वीडन की लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Volvo हाल ही में अपनी दमदार एसयूवी XC40 Recharge का एक नया वेरिएंट लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस वेरिएंट की बुकिंग आज (19 मार्च) से शुरू कर दी है. कंपनी ने इस नए वेरिएंट के बुकिंग का ऐलान कर दिया है. अगर आप भी अपने कार गैराज में वॉल्वो की लग्जरी कार को रखने की चाहत रखते हैं तो इस कार को खरीद सकते हैं. इस कार की बुकिंग के लिए ग्राहकों को 1 लाख रुपए का टोकन मनी देना होगा. बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में ये तीसरा इलेक्ट्रिक मॉडल है. ये मॉडल कंपनी के बंगलुरु स्थित प्लांट होसाकोटे में असेंबल किया जाएगा. इस कार को कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट से आसानी से बुक कर सकते हैं. 

सिंगल चार्ज पर 592km की रेंज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये कार परफॉर्मेंस और रेंज के मामले में काफी शानदार है. XC40 Recharge सिंगल मोटर वेरिएंट के साथ आती है, जो बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है. इसके अलावा ये कार सिंगल चार्ज पर 475 किमी की रेंज देती है. हालांकि ये रेंज WLTP standards की है. लेकिन ICAT testing के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 592 किमी की रेंज देती है. 

XC40 Recharge की टॉप स्पीड

ये इलेक्ट्रिक कार 238 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 420 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है. इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. वारंटी की बात करें तो कार पर 8 साल की बैटरी वारंटी मिलती है. कार के साथ वॉल बॉक्स चार्जर भी दिया जाता है. 

कार में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

कार में 69 kWh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है. जो मात्र 7.3 सेकंड में 0-100 km की रेंज पकड़ लेती है. बैटरी का वजन 500 किलो का है और स्पेस की बात करें तो फ्रंट में 31 लीटर का फ्रंट स्टोरेज मिलता है, साथ में 419 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. कार का इंटीरियर लैदर फ्री है और कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 175 mm का है. 

सेफ्टी के लिहाज से मिलते हैं कई फीचर्स

सेफ्टी की बात करें तो इस कार में ADAS सेंसर प्लेटफॉर्म मिलता है. इसके अलावा रिवर्स कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, पायलट असिस्ट्स, लेन कीपिंग, कॉलिजन मिटिगेशन सपोर्ट, पार्किंग असिस्टेंस सेंसर, 7 एयरबैग्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा कार में 8 स्पीकर्स, एडवांस एयर प्यूरीफायर, वायरलैस चार्जिंग स्मार्टफोन फीचर जैसे फीचर्स मिल रहे हैं.