Passenger vehicle sales in November 2020: कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कई महीनों बाद लोगों ने इस फेस्टिवल अपनी कार होने के सपने को बढ़चढ़कर पूरा किया. कस्टमर्स की इसी ख्वाहिश को पूरा करने के चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों ने बीते नवंबर में कुलमिलाकर 11.02 प्रतिशतत ज्यादा गाड़ियां बेचीं. ऑटोमोबाइल कंपनियों के संगठन सियाम (SIAM) ने अपने ताजा रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कहा है कि नवंबर 2020 में घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स (Passenger Vehicle) की थोक बिक्री 12.73 प्रतिशत बढ़कर 2,85,367 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,53,139 यूनिट थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर 2020 में पैसेंजर्स व्हीकल की बिक्री Passenger vehicle sales in November 2020

नवंबर 2020 में पैसेंजर्स व्हीकल की बिक्री पिछले साल नवंबर महीने के मुकाबले 12.73 प्रतिशत ज्यादा रही. हालांकि बीते तीन सप्ताह के ट्रेंड को देखें तो इसमें 57.64 प्रतिशत की गिरावट आई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2020 में टू व्हीलर्स की बिक्री 13.43 प्रतिशत बढ़कर 16,00,379 यूनिट रही. एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 14,10,939 यूनिट का था.

(रॉयटर्स)

मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री Bike and Scooter Sales November 2020

बीते नवंबर में मोटरसाइकिल की बिक्री 14.9 प्रतिशत बढ़कर 10,26,705 यूनिट हो गई, जबकि स्कूटर की बिक्री में 9.29 प्रतिशत की तेजी आई. पिछले साल नवंबर में स्कूटर की बिक्री 4,59,851 यूनिट थी, जो नवंबर 2020 में बढ़कर 5,02,561 यूनिट रिकॉर्ड की गई. मोपैड की बिक्री ने इस फेस्टिवल अच्छी रफ्तार पकड़ी. इसमें 22.94 प्रतिशत ज्यादा बिक्री हुई. 

पैसेंजर्स कार की बिक्री Passenger car sales November 2020

नवंबर 2020 में पैसेंजर्स कार की बिक्री 10.50 प्रतिशत ज्यादा रही. इसी तरह, यूटिलिटी व्हीकल्स (UV) की बिक्री में अच्छी तेजी रही. बीते महीने इसमें 17.16 प्रतिशत की तेजी आई. वैन की बिक्री भी 8.23 प्रतिशत ज्यादा रिकॉर्ड की गई है. गुड्स करियर गाड़ियों की बिक्री में तीन सप्ताह में 1.32 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें